Gonda Accident:
गोंडा जिले के गोंडा- अयोध्या मार्ग पर नवाबगंज थाना क्षेत्र के कोल्हमपुर मंदिर के पास अयोध्या से कटरा बाईपास मार्ग होते हुए धानेपुर जा रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गैस सिलेंडर लदे ट्रक से टकरा गई। जिससे महिला की मौत हो गई। वहीं चार लोग घायल हो गए। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि कार चकनाचूर हो गई। बोनट का हिस्सा टूटकर टुकड़ों टुकड़ों में बिखर गया।
महिला की मौत चार घायल
गोंडा जिले में हुए इस दर्दनाक हादसे में धानेपुर थाना क्षेत्र के बाबागंज के शाह धनावा के रहने वाले रवि तिवारी की 28 वर्षीय पत्नी रागिनी पांडे की दर्दनाक मौत हो गई। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। हादसे में घायल हुए रवि तिवारी की स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद अयोध्या मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। वही इस दुर्घटना में 50 वर्षीय दिवाकर पांडे, 10 वर्षीय बेटा अविरल पांडे, और 26 वर्षीय आशतोष पांडेय को भी गंभीर चोट आई है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क किनारे कराकर आवागमन को बहाल कर दिया है। चौकी प्रभारी बोले- दुर्घटना की जांच की जा रही
इस संबंध में चौकी प्रभारी एस.के यादव ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है जिसमें रवि तिवारी की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें अयोध्या के दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।ट्रक में घरेलू गैस सिलेंडर लदे हुए थे।कुशल यह रहा कि सिलेंडर में कोई हादसा नहीं हुआ है। दुर्घटना की जांच की जा रही है।