scriptGonda Accident: गोंडा में दर्दनाक सड़क हादसा कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर, महिला की मौत चार घायल | Patrika News
गोंडा

Gonda Accident: गोंडा में दर्दनाक सड़क हादसा कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर, महिला की मौत चार घायल

Gonda Accident: गोंडा जिले में कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। इस भीषण सड़क हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए हैं।

गोंडाMar 10, 2025 / 06:55 pm

Mahendra Tiwari

Gonda Accident

दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त कार

Gonda Accident: गोंडा जिले में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। नवाबगंज क्षेत्र के कोल्हमपुर मंदिर के पास अयोध्या की तरफ से आ रही कार और घरेलू गैस सिलेंडर लदे ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Gonda Accident: गोंडा जिले के गोंडा- अयोध्या मार्ग पर नवाबगंज थाना क्षेत्र के कोल्हमपुर मंदिर के पास अयोध्या से कटरा बाईपास मार्ग होते हुए धानेपुर जा रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गैस सिलेंडर लदे ट्रक से टकरा गई। जिससे महिला की मौत हो गई। वहीं चार लोग घायल हो गए। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि कार चकनाचूर हो गई। बोनट का हिस्सा टूटकर टुकड़ों टुकड़ों में बिखर गया।

महिला की मौत चार घायल

गोंडा जिले में हुए इस दर्दनाक हादसे में धानेपुर थाना क्षेत्र के बाबागंज के शाह धनावा के रहने वाले रवि तिवारी की 28 वर्षीय पत्नी रागिनी पांडे की दर्दनाक मौत हो गई। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। हादसे में घायल हुए रवि तिवारी की स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद अयोध्या मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। वही इस दुर्घटना में 50 वर्षीय दिवाकर पांडे, 10 वर्षीय बेटा अविरल पांडे, और 26 वर्षीय आशतोष पांडेय को भी गंभीर चोट आई है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क किनारे कराकर आवागमन को बहाल कर दिया है।
यह भी पढ़ें

Gonda Crime: नवविवाहिता की गला रेत कर हत्या, आम के बाग में मिला शव, डेढ़ वर्ष पहले हुई थी शादी

चौकी प्रभारी बोले- दुर्घटना की जांच की जा रही

इस संबंध में चौकी प्रभारी एस.के यादव ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है जिसमें रवि तिवारी की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें अयोध्या के दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।ट्रक में घरेलू गैस सिलेंडर लदे हुए थे।कुशल यह रहा कि सिलेंडर में कोई हादसा नहीं हुआ है। दुर्घटना की जांच की जा रही है।

Hindi News / Gonda / Gonda Accident: गोंडा में दर्दनाक सड़क हादसा कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर, महिला की मौत चार घायल

ट्रेंडिंग वीडियो