Gonda Accident:
गोंडा जिले के उमरी बेगमगंज थाना के गांव बहादुरपुर के रहने वाले दो युवक ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। वही एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
निमंत्रण खाने जा रहे थे एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक
उमरी बेगमगंज थाना के गांव बहादुरपुर के रहने वाले छोटई का 17 वर्षीय पुत्र देशराज, लच्छन पुत्र मंगरे और सतीश पुत्र श्री राम एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर बहादुरपुर माझा से म्योदा माझा गांव में दावत खाने जा रहे थे। बाइक सवार अपने घर से महज 2 किलोमीटर आगे पहुंचे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली ने ओवरटेक करने के चक्कर में ठोकर मार दिया। जिससे बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी परिजनों और पुलिस को दी। पुलिस और परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों घायलों को जब तक अस्पताल पहुंचाते तब तक 17 वर्षीय देशराज की मौत हो गई। वही दुर्घटना में घायल लच्छन पुत्र मंगरे और सतीश पुत्र श्री राम गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर मौके से फरार हो गया। थानाध्यक्ष बोले- कार्रवाई की जा रही
इस संबंध में उमरी बेगमगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही लोगों के सहयोग से दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।