scriptGonda News: एक अधिकारी को 17 दिन डिजिटल अरेस्ट कर ठगे 78.80 लाख, IPS बन धमकाया जानिए अधिकारी की दर्द भरी कहानी | Patrika News
गोंडा

Gonda News: एक अधिकारी को 17 दिन डिजिटल अरेस्ट कर ठगे 78.80 लाख, IPS बन धमकाया जानिए अधिकारी की दर्द भरी कहानी

Gonda News: साइबर ठगो ने गोंडा के एक बड़े अधिकारी को अपना निशाना बनाया। 17 दिन डिजिटल अरेस्ट कर 78.80 लाख रुपये ठग लिए। जमीन बेचा कर्ज लिया। जानिये अधिकारी की दर्द भरी कहानी।

गोंडाFeb 05, 2025 / 08:04 pm

Mahendra Tiwari

Gonda News
Gonda News: यूपी के गोंडा जिले में साइबर ठगों ने रेशम विभाग के डिप्टी डायरेक्टर को 17 दिन डिजिटल अरेस्ट कर 78.80 लाख रुपये ठग लिये। साइबर ठगों ने IPS अधिकारी बन धमकाया। फर्जी आईपीएस अधिकारी ने बताया कि आपका नाम 68 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग में आ चुका है। अगर बचाना है तो रुपये जमा कर दो। फिलहाल 17 दिनों से अधिक समय तक डिजिटल अरेस्ट रहने के बाद अधिकारी ने पुलिस से शिकायत की। साइबर सेल ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Gonda News: गोंडा जिले में तैनात रेशम विभाग के डिप्टी डायरेक्टर रामानंद मल्ल ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा कि 15 जनवरी को उनके मोबाइल फोन पर कॉल कर बताया गया कि उनके आधार कार्ड से 29 दिसंबर 2024 को दिल्ली से सिम प्राप्त किया गया है। उस फोन नंबर से अवैधानिक कार्य जैसे-पैसे मांगना, वीडियो बनाना, एमएमएस का कार्य हुआ है।

साइबर ठगों ने फोन पर बताई ये बात

डिप्टी डायरेक्टर ने पत्र में आगे बताया कि इसके बाद मेरी कॉल नई दिल्ली द्वारिकापुरी पुलिस स्टेशन के कथित आईपीएस अधिकारी से कनेक्ट कर दी गई। अधिकारी ने बताया कि HDFC बैंक में एक खाता खोला गया है। जिसमें मनी लॉन्ड्रिंग और ड्रग स्मगलिंग के 68 करोड़ रुपए ट्रांजैक्शन हुए हैं। आप ने 5 लाख रुपये में बैंक खाता बेचा है। नई दिल्ली आकर जमानत कराने की बात कही गई।

जमीन बेची, दोस्तों से उधार और बैंक से कर्ज लिया

रेशम विभाग के डिप्टी डायरेक्टर ने डर से अपनी जमीन बेच दी। दोस्तों और बैंक से कर्ज लिया। ठगों के अकाउंट में 78.80 लाख रुपये जमा करा दिए। उपनिदेशक रामानन्द मल्ल ने बताया कि मैंने दिल्ली से एक सिमकार्ड खरीदा था। आरोपियों ने कहा कि उस सिमकार्ड का उपयोग मनी लॉन्ड्रिंग में हुआ है। इसके बाद 17 दिनों तक ठग मानसिक रूप से प्रताड़ित कर मुझसे पैसे ऐंठते रहे। इसके बाद फिर 2 लाख रुपये की मांग की गई।
यह भी पढ़ें

Bahraich News: महाकुंभ भगदड़ में बहराइच के वृद्ध की मौत, काफी खोजबीन के बाद मर्च्यूरी में मिला शव

साइबर थाने में केस दर्ज कर पुलिस ने शुरू की जांच

एसपी से शिकायत के बाद साइबर थाने में केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आधिकारिक के मुताबिक प्रारंभिक जांच में कुछ बैंक अकाउंट्स जिसमें पैसे भेजे गए थे। प्रकाश में आए हैं। जिन पर कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News / Gonda / Gonda News: एक अधिकारी को 17 दिन डिजिटल अरेस्ट कर ठगे 78.80 लाख, IPS बन धमकाया जानिए अधिकारी की दर्द भरी कहानी

ट्रेंडिंग वीडियो