Gonda News: डीएम गोंडा ने ने विभागीय अधिकारियों से सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित हो रहे एनआरएलएम विभाग, पंचायती राज विभाग, जलजीवन मिशन, पीडब्ल्यूडी विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, प्रधानमंत्री किसान सम्मान तथा पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि कार्यों को शतप्रति शत करते हुए फीडिंग कराकर रैंकिंग में सुधार लायें। अन्यथा विभागीय कार्रवाई की जायेगी।
अधिकारी सीएम डैशबोर्ड को गंभीरता से लें
डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी लोग अपने-अपने विभागों की सीएम डैशबोर्ड से संबंधित कार्यों/ योजनाओं की बराबर समीक्षा करते रहें। ताकि सीएम डैशबोर्ड पर विभाग की रैंकिंग खराब न होने पाए। इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय अवधि में निस्तारण करें। कहा कि संबंधित विभाग सीएम डैशबोर्ड को गंभीरता से लें। एक्सईएएन आवास विकास का वेतन रोकने के निर्देश
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग छोटी से छोटी कमी पर ध्यान देते हुए अपनी रैंकिंग में सुधार लाएं।बैठक के दौरान पर्यटन विभाग की खराब प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था एक्सईएएन आवास विकास का वेतन रोकने के निर्देश दिये हैं। साथ ही बिना किसी सूचना के बैठकों में अनुपस्थित रहते हैं।