scriptGonda News: सीएम योगी के हाथों होगी ऑनलाइन लॉन्चिंग, गोंडा के इन उत्पादों का राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बजेगा डंका | Patrika News
गोंडा

Gonda News: सीएम योगी के हाथों होगी ऑनलाइन लॉन्चिंग, गोंडा के इन उत्पादों का राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बजेगा डंका

Gonda News: अंतर्राष्ट्रीय वेटलैंड्स दिवस के अवसर पर पार्वती अरगा पक्षी विहार में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं। मुख्यमंत्री गोंडा के इन उत्पादों की ऑनलाइन लॉन्चिंग करेंगे। जिससे इन उत्पादों का राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में एक पहचान बनेगी।

गोंडाFeb 01, 2025 / 09:18 pm

Mahendra Tiwari

Gonda News

मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी का जायजा लेते डीएम एसपी

Gonda News: गोंडा जिले के पार्वती अर्गा पक्षी विहार में 2 फरवरी को विश्व वेटलैंड्स दिवस के अवसर पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इस संगोष्ठी का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। संगोष्ठी का मुख्य विषय ‘हम सभी के भविष्य के लिए आर्द्रभूमियों का संरक्षण’ होगा। जिसमें पर्यावरण विशेषज्ञ, नीति-निर्माता और अन्य गणमान्य व्यक्ति भाग लेंगे।
Gonda News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में ‘अरगा ब्रांड’ के उत्पादों की ऑनलाइन लॉन्चिंग भी करेंगे। यह ब्रांड स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों को प्रमोट करेगा। इन्हें अमेज़न इंडिया के ‘अमेज़न सहेली’ प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराया जाएगा। इस पहल के माध्यम से स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहचान मिल सकेगी। जिससे ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण में मदद मिलेगी।

वन टांगिया समुदाय पर आधारित कॉफी टेबल बुक का होगा विमोचन

संगोष्ठी के दौरान वनटांगिया समुदाय पर आधारित एक कॉफी टेबल बुक का भी विमोचन किया जाएगा। यह पुस्तक वनटांगिया समुदाय के उत्थान, उनके जीवनशैली में आए बदलाव और सरकार की योजनाओं के माध्यम से उनकी आत्मनिर्भरता की दिशा में किए गए प्रयासों को प्रदर्शित करेगी।
यह भी पढ़ें

International wetland day: पार्वती अरगा पक्षी विहार में इन दो थीम पर आयोजित होगा अंतरराष्ट्रीय वेटलैंड दिवस, सीएम योगी रहेंगे मौजूद

केंद्र और राज्य सरकार के ये मंत्री रहेंगे मौजूद

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री एवं अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। जिनमें केंद्रीय कैबिनेट मंत्री, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन, भारत सरकार भूपेंद्र यादव, केंद्रीय राज्य मंत्री पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन एवं विदेश मंत्रालय भारत सरकार कीर्तिवर्धन सिंह, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पर्यावरण, वन, एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय उत्तर प्रदेश सरकार डॉ. अरुण कुमार, राज्य मंत्री वन, पर्यावरण, जंतु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय उत्तर प्रदेश सरकार के पी मलिक, सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी शामिल होंगे।

Hindi News / Gonda / Gonda News: सीएम योगी के हाथों होगी ऑनलाइन लॉन्चिंग, गोंडा के इन उत्पादों का राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बजेगा डंका

ट्रेंडिंग वीडियो