Gonda News:
गोंडा जिले के मनकापुर थाना के गांव गोहन्ना के देवरहना के रहने वाले शिवा पुत्र तुलसी राम उम्र लगभग 20 वर्ष लुधियाना में फांसी के फंदे से झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। जिसका शव आज रविवार को उसके पैतृक गांव पहुंचने पर परिवारजनों में कोहराम मच गया। मृतक शिवा के पिता तुलसी राम रोजी रोटी के सिलसिले में लुधियाना में परिवार सहित रहते थे। परिवार में बड़ा भाई विशाल, बहन रोशनी व माता नीरज देवी लुधियाना में ही रहते है। अभी पिछले सप्ताह ही शिवा लुधियाना अपने पिता के पास गया था। लुधियाना में ही अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर जान दे दी।
प्रेम प्रसंग के आरोप में जा चुका है जेल
बीते 6 माह पूर्व धानेपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक गांव की रहने वाली लड़की से शिवा का प्रेम प्रसंग था। जिसके सिलसिले में वह लड़की के परिवार वालों की शिकायत पर लड़की भगाने के जुर्म में जेल की हवा भी खा चुका है।
शिवा का शव गांव पहुंचने पर परिवारजनों ने प्रेमिका के परिवारीजनो पर आरोप लगाते हुए मौत का जिम्मेदार प्रेमिका तथा उसके परिवार को ठहराते हुए मनकापुर में तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक बोले- तहरीर मिली जांच की जा रही
इस संबंध में कोतवाल मनोज कुमार पाठक ने बताया कि घटना पंजाब का है। पीड़ित परिवार ने तहरीर दिया है। जांच पड़ताल करवा कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।