नशे में धुत थे कार सवार, ऑटो को मारे टक्कर
शनिवार को गोरखनाथ थाने में कुशीनगर जिले के तमकुहीराज निवासी बबलू सिंह पटेल ने तहरीर दी। उन्होंने लिखा है कि 23 जनवरी को मेरे भाई सूरज पटेल अपनी पत्नी रंजना देवी के साथ बेटी अंशु का इलाज कराने गोरखनाथ अस्पताल आए थे।देर रात एक बजे आटो से वापस आते समय गोरखनाथ ओवरब्रिज पर जैसे ही पहुंचे, वहां तेज रफ्तार कार नंबर UP51-AS-9452 ने सामने से आटो में टक्कर मार दी। कार सवार सभी नशे में थे और लापरवाही पूर्वक ड्राइव कर रहे थे। बबलू ने बताया कि घटनास्थल पर ही भाभी रंजना की मौत हो गई। भाई सूरज और भतीजी अंशु का उपचार चल रहा है।
SP सिटी, गोरखपुर
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि ऑटो में टक्कर मारने वाली कार को कब्जे में ले लिया गया है। गाड़ी पर सचिवालय का पास लगा था, जांच में पता चला कि इसकी वैधता समाप्त हो चुकी है। गाड़ी मालिक को दस्तावेज के साथ थाने बुलाया गया है। दोषी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी।