scriptगोरखपुर में बोले शहनवाज हुसैन….दिल्ली में है सीएम योगी का बड़ा असर, महाकुंभ में दुनिया देख रही है सीएम का मैनेजमेंट | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर में बोले शहनवाज हुसैन….दिल्ली में है सीएम योगी का बड़ा असर, महाकुंभ में दुनिया देख रही है सीएम का मैनेजमेंट

गोरखपुर में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से दिल्ली चुनाव पर भी बेबाक जवाब दिया।

गोरखपुरJan 26, 2025 / 11:13 pm

anoop shukla

गोरखपुर में रविवार को एक व्यक्तिगत कार्यक्रम में BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन मौजूद थे। इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने दिल्ली चुनाव पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा दिल्ली चुनाव जीतने जा रही है।
यह भी पढ़ें

संजय निषाद ने अखिलेश यादव को दी सलाह, कहा- भाड़े के पहलवानों से नहीं अखाड़े के पहलवानों से करें राय-मशवरा

इनकमटैक्स अधिकारी कैसे हो सकता है आम आदमी

अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि दिल्ली का पूर्व मुख्यमंत्री कभी आम आदमी नहीं था। खुद इनकम टैक्स अधिकारी था, पत्नी भी अधिकारी थीं। आयकर अधिकारी आम आदमी हो सकता है क्या? उन्होंने कहा कि झूठे वादों के साथ दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने वाले पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यकाल में यमुना मैली हो गई।

दिल्ली में पानी हो रहा है ब्लैक, झूठे वादों से ऊब चुकी है जनता

उनका फ्री बिजली और पानी का वादा था। लेकिन दिल्ली में पानी ब्लैक हो रहा है। एक पर एक फ्री बोतल शराब देकर करोड़ों का घोटाला किया गया। दिल्ली में पिछले दस साल में हमनें सभी लोकसभा चुनाव जीता। जनता झूठे वादों से उब चुकी है। वहां के लोग डबल इंजन की सरकार चाहते हैं।

दुनिया देख रही है सीएम योगी का मैनेजमेंट

सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए श्री हुसैन ने कहा कि दिल्ली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभाओं में उनकी लोकप्रियता दिख रही है।हरियाणा और महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली में हैट्रिक मारने जा रहे हैं। बिहार जीत के साथ भाजपा चौका मारेगी। भव्य महाकुंभ में दुनिया देख रही है सीएम योगी का मैनेजमेंट

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर में बोले शहनवाज हुसैन….दिल्ली में है सीएम योगी का बड़ा असर, महाकुंभ में दुनिया देख रही है सीएम का मैनेजमेंट

ट्रेंडिंग वीडियो