ड्यूटी पर जा रहे होमगार्ड को ट्रक ने रौंदा
जानकारी के मुताबिक गोरखपुर के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के पंडितपुर छपरा निवासी श्रीकेश सिंह होमगार्ड थे। 26 जनवरी की सुबह ड्यूटी करने के लिए यातायात तिराहा जा रहे थे। कोतवाली थानाक्षेत्र में गोलघर काली मंदिर के पास ट्रक ने कुचलते हुए फरार हो गया। मौके पर होमगार्ड का सिर कुचल गया था, पूरा सड़क खून से सराबोर था,मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। CCTV फुटेज के जरिए ट्रक UP 53 FT 5215 की पहचान कर पुलिस ने कब्जे में कर लिया। CO कोतवाली ओंकार दत्त त्रिपाठी ने बताया कि रविवार की सुबह 7:30 बजे गोलघर काली मंदिर के पास ट्रक ने होमगार्ड को टक्कर मार दी। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।