बेहतर शिक्षा के लिए उचित कदम उठाएं जाएं
ज्ञापन के माध्यम से विद्यार्थी परिषद ने जिले में शिक्षा के स्तर में गिरावट, शिक्षक-शिक्षिकाओं की कमी, विद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं के नाम पर विद्यार्थियों से हो रही खुली लूट, जिले में बगैर मानक व मान्यता से संचालित हो रहे विद्यालयों की जांच व उसे बंद करने की मांग और विद्यार्थियों के लिए समुचित शैक्षिक सामग्री की कमी के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। साथ ही परिषद ने यह भी अनुरोध किया कि सरकारी विद्यालयों में बेहतर शिक्षा देने के लिए उचित कदम उठाए जाएं और शैक्षिक संस्थाओं में माहौल को बेहतर बनाने के लिए सुधारात्मक कदम उठाए जाएं।
अर्पित कसौधन, सह मंत्री( गोरक्ष प्रांत)
जिले के तमाम कान्वेंट विद्यालयों में हो रहे शुल्क वृद्धि पर रोक लगाने के साथ ही परिषद के कार्यकर्ताओं ने ऐसे विद्यालयों पर कार्यवाही की मांग की है जहाँ विद्यार्थियों को एक निश्चित दुकान से किताबें व ड्रेस खरीदने को बाधित किया जा रहा।विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने इस ज्ञापन में यह भी बताया कि कई विद्यालयों में प्रबंधन की लापरवाही के कारण छात्रों का शिक्षा से मोहभंग हो रहा है, जिससे उनका भविष्य अंधकारमय हो सकता है। परिषद ने इस पर तत्काल ध्यान देने की मांग की।अभाविप, गोरक्ष प्रान्त के सह मंत्री अर्पित कसौधन ने कहा की जिला निरीक्षक अधिकारी विद्यार्थी परिषद के इन मांगो को त्वरित संज्ञान में ले तथा इस सन्दर्भ में पाए जाने वाले दोषियों पर कठोर कार्यवाही करें ताकि जिले के छात्रों को बेहतर शैक्षिक वातावरण मिल सके।
इनकी रही उपस्थिति
उक्त अवसर पर अभाविप गोरखपुर महानगर मंत्री शुभम गोविन्द राव,शिवेंद्र ध्वज सिंह,जयवीर सिंह,रमेश सिंह,आदित्य प्रताप सिंह,अभिषेक मौर्या,हर्षित मालवीय, सृजन आदि कार्यकर्ता मौजूद रहें।