scriptअजब प्रेम की गजब कहानी…प्रेम विवाह के सात साल बाद फिर दूसरी से हो गया प्रेम, पहली को लेकर शुरू हुआ कलेश.. | Patrika News
गोरखपुर

अजब प्रेम की गजब कहानी…प्रेम विवाह के सात साल बाद फिर दूसरी से हो गया प्रेम, पहली को लेकर शुरू हुआ कलेश..

गोरखपुर में एक दंपति के जीवन में अजीब तरह का क्लेश शुरू हो गया है। पीड़ित पत्नी फरियाद लेकर अपने क्षेत्र के रामगढ़ ताल थाने पहुंची और दुखड़ा सुनाया। पुलिस भी दंपति के बीच अजीब तरह का मामला आने से अचरज में पड़ी हुई है।

गोरखपुरFeb 08, 2025 / 03:51 pm

anoop shukla

गोरखपुर में एक अजब गजब मामला पुलिस के पास आया है। यहां प्रेम विवाह के सात साल बाद पत्नी ने पति और उसके परिवार वालों पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है, और बताया कि उसके पति का किसी दूसरी महिला से प्रेम हो गया है और वह उसके साथ नहीं रहना चाहता है।
यह भी पढ़ें

गोरखपुर लौटे NRI से खाता खोलने के नाम पर जालसाजी, इस तरह ठग लिए आठ लाख

सात साल पहले किया था लव मैरिज, अब दूसरी महिला से हुआ प्रेम

यह अजब मामला रामगढ़ताल थानाक्षेत्र का है। यहां रहने वाले नवनीत यादव ने रुस्तमपुर निवासी प्रियंका यादव से घर वालों की सहमति से 28 नवंबर 2017 को लव मैरिज किया था, पहले तो सब ठीक चला लेकिन धीरे धीरे क्लेश शुरू हो गया। अब पत्नी का आरोप है कि पहले ससुराल वालों ने दहेज की मांग की और फिर पता चला कि पति का किसी दूसरे युवती से संबंध है। मामला रामगढ़ताल थाने पहुंचा और पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित पति नहर रोड निवासी नवनीत यादव उर्फ सन्नी, ससुर विरेंद्र यादव, सास मनोरमा, देवर विनीत उर्फ शुभम यादव, दोस्त शशि सिंह पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाने में आरोपी पहुंचा दूसरी प्रेमिका के साथ

पीड़िता प्रियंका यादव ने बताया कि शिकायत के बाद पुलिस ने महिला थाने में मध्यस्थता को बुलाया गया तो नवनीत अपनी प्रेमिका संग पहुंच गया और उसने कहा कि वह इसी के साथ रहेगा। इस पर पत्नी प्रियंका अवाक रह गई। उसने बताया कि जब से उसकी बेटी हुई है तब से नवनीत पूरी तरह बदल गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Gorakhpur / अजब प्रेम की गजब कहानी…प्रेम विवाह के सात साल बाद फिर दूसरी से हो गया प्रेम, पहली को लेकर शुरू हुआ कलेश..

ट्रेंडिंग वीडियो