scriptगोरखपुर में एंटी करप्शन टीम की छापेमारी,पंद्रह हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ दबोचा गया राजस्व निरीक्षक | Anti-corruption team raids Gorakhpur, revenue inspector caught red-handed taking a bribe of fifteen thousand rupees | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर में एंटी करप्शन टीम की छापेमारी,पंद्रह हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ दबोचा गया राजस्व निरीक्षक

गोरखपुर जिले में मंगलवार को एंटी करप्शन की टीम ने बीते छह महीने से काम को घूस न मिलने के नाते लटकाए रखने वाले राजस्व निरीक्षक गोला, तेज नारायण सिंह को पंद्रह हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ दबोचा गया।इस कारवाई से तहसील में

गोरखपुरMay 21, 2025 / 09:57 am

anoop shukla

मंगलवार को एंटी करप्शन टीम की कारवाई से गोरखपुर में हड़कंप मच गया। जिले के गोला तहसील में तैनात राजस्व निरीक्षक तेज नारायण सिंह को एण्टी करप्शन टीम ने बड़हलगंज अम्बेडकर तिराहा बस स्टैण्ड से 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। जमीन की पैमाईश और फील्ड बुक तैयार करने के बदले राजस्व निरीक्षक यह रकम मांग रहा था।
यह भी पढ़ें

वाराणसी एनकाउंटर : संकटमोचन मंदिर के महंत के तीन कर्मचारी घायल, पुलिस ने चोरी का किया खुलासा…छह कर्मचारी गिरफ्तार

छह महीने से पीड़ित लगा रहा था काम के लिए चक्कर

जानकारी के मुताबिक बड़हलगंज थानाक्षेत्र के मामखोर गांव के रहने वाले कन्दर्प दूबे ने 2019 में गगहा क्षेत्र के सखरूआ गांव में 13 डिस्मिल जमीन खरीदी थी। पिछले छह महीनों से वे जमीन की पैमाईश और कब्जे के लिए तहसील का चक्कर लगा रहे थे, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही थी। इसी बीच राजस्व निरीक्षक तेज नारायण सिंह ने जमीन की पैमाईश और अन्य कार्रवाई के बदले बीस हजार रुपये की मांग की। मान मनोव्वल के बाद 15 हजार रुपये पर तय हुई।
यह भी पढ़ें

बरेली एसपी सिटी की बड़ी कार्रवाई: ‘विधायक’ लिखी ब्लैक फिल्म चढ़ी कार सीज, 150 कारों पर चालान, 30 डग्गामार वाहन जब्त

एंटी करप्शन की टीम ने घूस लेते रंगे हाथ दबोचा

राजस्व निरीक्षक से पूरी तरह प्रताड़ित कन्दर्प दूबे ने इसकी शिकायत एण्टी करप्शन टीम से की। टीम ने पूरी रूपरेखा तैयार किया। आरोपी राजस्व निरीक्षक को तय प्लान के मुताबिक मंगलवार को अम्बेडकर तिराहा बस स्टैण्ड पर बुलाया। टीम के सदस्य पहले से सादी वर्दी में तैनात थे। पीड़ित ने जैसे ही पांच-पांच सौ रुपये के नोट आरोपी को दिए और उसने उन्हें जेब में रखा, टीम ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया।गिरफ्तारी के दौरान पूरी रिश्वत की रकम बरामद कर ली गई है। टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर में एंटी करप्शन टीम की छापेमारी,पंद्रह हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ दबोचा गया राजस्व निरीक्षक

ट्रेंडिंग वीडियो