छह महीने से पीड़ित लगा रहा था काम के लिए चक्कर
जानकारी के मुताबिक बड़हलगंज थानाक्षेत्र के मामखोर गांव के रहने वाले कन्दर्प दूबे ने 2019 में गगहा क्षेत्र के सखरूआ गांव में 13 डिस्मिल जमीन खरीदी थी। पिछले छह महीनों से वे जमीन की पैमाईश और कब्जे के लिए तहसील का चक्कर लगा रहे थे, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही थी। इसी बीच राजस्व निरीक्षक तेज नारायण सिंह ने जमीन की पैमाईश और अन्य कार्रवाई के बदले बीस हजार रुपये की मांग की। मान मनोव्वल के बाद 15 हजार रुपये पर तय हुई।
एंटी करप्शन की टीम ने घूस लेते रंगे हाथ दबोचा
राजस्व निरीक्षक से पूरी तरह प्रताड़ित कन्दर्प दूबे ने इसकी शिकायत एण्टी करप्शन टीम से की। टीम ने पूरी रूपरेखा तैयार किया। आरोपी राजस्व निरीक्षक को तय प्लान के मुताबिक मंगलवार को अम्बेडकर तिराहा बस स्टैण्ड पर बुलाया। टीम के सदस्य पहले से सादी वर्दी में तैनात थे। पीड़ित ने जैसे ही पांच-पांच सौ रुपये के नोट आरोपी को दिए और उसने उन्हें जेब में रखा, टीम ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया।गिरफ्तारी के दौरान पूरी रिश्वत की रकम बरामद कर ली गई है। टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।