गाड़ी टकराने के विवाद में मनबढ़ युवकों ने डिलीवरी बॉय को पीटा
जानकारी के मुताबिक चिलुआताल थानाक्षेत्र के मोहरीपुर के रहने वाले पुनीत राजेंद्र नगर स्थित एक पिज्जा शोरूम में डिलेवरी ब्वॉय के रूप में काम करता है। पुनीत के मुताबिक, सोमवार रात करीब 11 बजे वह डिलेवरी देकर शोरूम लौट रहा था। तभी शोरूम के बाहर खड़े दो युवकों ने उसे रोका और आरोप लगाया कि उसकी बाइक उनकी स्कूटी से टकरा गई है। इसी बात को लेकर दोनों ने गाली देते हुए फिर मारपीट शुरू कर दी।
बचाने आए शोरूम कर्मचारियों की भी पिटाई
पीड़ित ने बताया कि इसी बीच एक सफारी गाड़ी वहां आकर रुकी और उसमें से उतरे युवकों ने भी बुरी तरह पुनीत को बचाने आए शोरूम के कर्मचारी भी हमले का शिकार हो गए। इसके बाद हमलावर युवक जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घटना के बाद डिलेवरी ब्वॉय और शोरूम कर्मचारी थाने पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी दी।
मुकदमा दर्ज, जल्द की जाएगी गिरफ्तारी
CO गोरखनाथ रवि कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर आनंद पाल, बाक्सर और अन्य अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।