scriptगोरखपुर में भीषण सड़क हादसा…दो कारों की भिंडत,चपेट में आए बाइक सवार…दो की मौत | Horrible road accident in Gorakhpur… two cars collided, bike riders got hit, two died | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर में भीषण सड़क हादसा…दो कारों की भिंडत,चपेट में आए बाइक सवार…दो की मौत

गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे भगवानपुर गोरखपुर टोल प्लाजा से पहले सड़क हादसा हो गया। प्रयाग, महाकुंभ से लौट रही चार पहिया वाहन और प्रयाग महाकुंभ जा रही एक कार की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई।

गोरखपुरFeb 16, 2025 / 01:05 pm

anoop shukla

रविवार की सुबह गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस पर खजनी थानाक्षेत्र में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों ही पीपीगंज थानाक्षेत्र के निवासी हैं। बाइक सवार प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने जा रहे थे। मृतकों की पहचान पीपीगंज थाना राजाबारी गांव निवासी अवधेश व जसवल निवासी धनेस जायसवाल के रूप में हुई। कार सवार 3 लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, मिनी ट्रैवलर और बस में टक्कर, चार की मौत

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे पर दो कारों की भिंडत, पीछे से टकराए बाइक सवार

जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह लगभग साढ़े पांच बजे खजनी थानाक्षेत्र में निर्माणाधीन गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे पर भगवानपुर टोल प्लाजा से पहले यह भीषण हादसा हुआ। प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही चार पहिया वाहन अर्टिका (UP56 AL6034) तथा प्रयागराज महाकुंभ जा रही नेक्सान (UP53 ED8415) में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसी बीच नेक्सान के पीछे से आ रही बाइक (UP53 EC7704) भी तेजी से आकर अर्टिका कार में टकरा गई। इस टक्कर में बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।अर्टिका सवार तीन लोग इस घटना मे घायल हो गए। उनकी पहचान नेपाल के काठमांडू निवासी लक्ष्मी, वहीं की ऊषा दीक्षित व अवधेश के रूप में हुई है।तीनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। सभी नेपाल में निवास करते हैं।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर में भीषण सड़क हादसा…दो कारों की भिंडत,चपेट में आए बाइक सवार…दो की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो