scriptमहाकुंभ के धार्मिक लाभ से कैदी भी होंगे फलीभूति…जेल अधीक्षक ने उठाया यह बड़ा कदम | Patrika News
गोरखपुर

महाकुंभ के धार्मिक लाभ से कैदी भी होंगे फलीभूति…जेल अधीक्षक ने उठाया यह बड़ा कदम

गोरखपुर जिला जेल में महाकुंभ से आए गंगाजल से कैदी स्नान करेंगे और उन्हें पुण्य की प्राप्ति होगी। जेल अधीक्षक के इस प्रयास से अब कैदी भी महाकुंभ में स्नान के सहभागी बनेंगे।

गोरखपुरFeb 18, 2025 / 07:28 am

anoop shukla

गोरखपुर जिला जेल में बंद कैदी भी महाकुंभ के प्रसाद से परिपूर्ण होंगे। जेल प्रशासन ने आस्था का सम्मान करते हुए खास प्रबंध किया है, उन्हें महाकुंभ प्रयागराज से लाए गए पवित्र गंगाजल से स्नान करने का मौका मिला। यह कदम जेल प्रशासन ने उनके धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए उठाया। कैदियों की भी मांग थी कि महाकुंभ के अमृत जल से स्नान करने का लाभ उन्हें भी मिले। इस मांग को ध्यान में रखते हुए जेल अधीक्षक बी के पांडे ने प्रयागराज से गंगाजल मंगवाने का निर्णय लिया, ताकि वे भी धार्मिक दृष्टि से पुण्य अर्जित कर सकें।
यह भी पढ़ें

CM Yogi: कैबिनेट बैठक में इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी, किसानों को झटका, शहीद जवान के भाई को नौकरी 

प्रयागराज से पवित्र जल लेकर जिला जेल पहुंचे

इस क्रम में जेल प्रशासन ने दो पुलिसकर्मियों को प्रयागराज गंगाजल लाने भेजा था। दोनों पुलिसकर्मी गंगाजल लेकर आ चुके हैं। इस पवित्र गंगा जल को कैदियों के स्नान के लिए टंकी में डाला जाएगा इससे पवित्र जल से स्नान कर सकें। जेल प्रशाशन ने उन्हें महाकुंभ के पुण्य में भी सहभागी बना दिया।

जेल अधीक्षक

जेल अधीक्षक बी के पांडे ने बताया कि जेल में बंद कैदियों को भी इस महाकुंभ के धार्मिक लाभ के लिए ऐसी व्यवस्था की गई है जिससे सभी कैदी पुण्य अर्जित कर सकें।यह कैदियों के मानसिक शांति का साधन भी बनेगा। जेल प्रशासन के इस पहल से कैदियों में महाकुंभ स्नान को लेकर काफी उत्साह है।

Hindi News / Gorakhpur / महाकुंभ के धार्मिक लाभ से कैदी भी होंगे फलीभूति…जेल अधीक्षक ने उठाया यह बड़ा कदम

ट्रेंडिंग वीडियो