बिहार की खुशी ने बड़हलगंज के नदीम से की थी लव मैरिज
घटना की जानकारी के दौरान मालूम हुआ कि मृतका खुशी बिहार की रहने वाली थी और उसने अभी कुछ ही साल पहले बड़हलगंज के वार्ड नंबर-8 पुराना गोला निवासी मो.नदीम अंसारी से लव मैरिज की थी। गैर धर्म में शादी के कारण नदीम ने गीडा क्षेत्र के पिपरौली पश्चिम टोला में किराए पर कमरा लिया था। यहीं पर पत्नी अपने 3 साल के बेटे आसिफ के साथ रह रही थी।
Aligarh: बुर्का पहनकर युवक महिला के साथ कर रहा था अश्लील हरकतें, देखें वीडियो
वीडियो कॉल पर हुआ विवाद, फंदे से लटक कर पत्नी ने दे दी जान
नदीम सऊदी अरब में नौकरी करता है। अभी 15 दिन पहले ही वह वापस सऊदी गया था। शुक्रवार को खुशी ने पति को वीडियो काल किया। किसी बात को लेकर पति से झगड़ा हो गया। विवाद बढ़ने पर खुशी ने फोन कट कर दिया। परेशान नदीम ने पड़ोसी को कॉल कर घर भेजा। पड़ोसी ने खिड़की से देखा कि खुशी फंदे से लटक रही थी। छोटू ने पुलिस को सूचना दी। गीडा थाने के दरोगा व सिपाही पहुंच मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। सीओ गीडा रत्नेश्वर सिंह ने बताया कि पिपरौली में एक महिला ने फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है। मामले की जांच की जा रही है।