scriptजमीन कब्जा करने वालों को सीधे जेल में डालें, सीएम योगी ने दिया अधिकारियों को सख्त निर्देश | Patrika News
गोरखपुर

जमीन कब्जा करने वालों को सीधे जेल में डालें, सीएम योगी ने दिया अधिकारियों को सख्त निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे का आज दूसरा दिन है, सीएम ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की और गौ सेवा की। इसके बाद मंदिर परिसर में जनता दरबार में फरियादियों की समस्याएं सुने और अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। बच्चों से मुलाकात कर उन्हें चाकलेट और आशीर्वाद दिये।

गोरखपुरMar 06, 2025 / 11:05 am

anoop shukla

सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार से गोरखपुर प्रवास पर हैं, गुरुवार को आज सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में सैकड़ों फरियादियों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुने और अधिकारियों को निस्तारण का त्वरित निर्देश दिए।जनता दर्शन में पहुंचे फरियादियों की समस्याएं सुन उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया कि सभी मामलों को 10 दिन के अंदर निस्तारण कराएं। उन्होंने फरियादियों को जल्द समाधान का भरोसा दिया।जनता दर्शन में मेडिकल मदद के लिए भी अच्छी खासी संख्या में लोग पहुंचे थे। सीएम ने अफसरों से कहा कि सभी से इस्टीमेट मंगा लें।
यह भी पढ़ें

महाकुंभ से इकोनॉमी को मिला बूस्ट, 1 लाख करोड़ अभी बाजार में

भूमाफियाओं पर सीएम योगी सख्त

कुछ फरियादी अवैध कब्जे को लेकर पहुंचे थे। उन सभी की शिकायतों को सुनने के बाद सीएम ने एसएसपी को निर्देश दिया कि अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। आश्वस्त किया कि किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि हर पीड़ित की समस्या पर तत्काल कार्रवाई करें।राजस्व व पुलिस से जुड़े मामलों को उन्होंने पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ निस्तारित करने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी के साथ भी अन्याय नहीं होना चाहिए। भूमाफियाओं पर सीएम काफी सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि यदि कोई किसी की भूमि पर जबरन कब्जा कर रहा हो तो उसे जेल में डालें।

Hindi News / Gorakhpur / जमीन कब्जा करने वालों को सीधे जेल में डालें, सीएम योगी ने दिया अधिकारियों को सख्त निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो