समाज सेवा के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान
उक्त कार्यक्रम में उपस्थित सेवार्थ विद्यार्थी के राष्ट्रीय संयोजक भवानी शंकर ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद न केवल शैक्षिक और राष्ट्रवादी गतिविधियों में सक्रिय है, बल्कि समाज सेवा के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। संगठन विभिन्न सामाजिक गतिविधियों जैसे रक्तदान शिविर, पर्यावरण संरक्षण अभियान, स्वच्छता अभियान, आपदा राहत कार्य, शिक्षा सहायता कार्यक्रम आदि के माध्यम से विद्यार्थियों को समाज सेवा से जोड़ता है। इस तरह के कार्यों से विद्यार्थियों में नि:स्वार्थ सेवा, संवेदनशीलता, नेतृत्व और सहयोग की भावना विकसित होती है।
छात्रों को सामाजिक कर्तव्य का भी कराया गया एहसास
इस नि:शुल्क स्वास्थ्य परिक्षण शिविर में विद्यार्थियों को न केवल स्वास्थ्य जांच की सुविधा दी गई, बल्कि उन्हें समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी का भी एहसास कराया गया। इन आयोजनों से विद्यार्थी अपने बौद्धिक, शारीरिक और नैतिक विकास के साथ-साथ समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को भी समझते हैं।
राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं : मयंक
अभाविप गोरक्ष प्रांत मंत्री श्री मयंक राय ने कहा कि अभाविप का लक्ष्य है कि विद्यार्थी केवल अकादमिक रूप से ही नहीं, बल्कि सामाजिक और नैतिक रूप से भी मजबूत बनें, ताकि वे आगे चलकर राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें।अभाविप का मानना है कि विद्यार्थी केवल पुस्तक ज्ञान तक सीमित न रहें, बल्कि समाज और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका को पहचानें और सक्रिय भागीदारी निभाएँ। परिषद इसी उद्देश्य से सतत रूप से कार्य कर रही है और आगे भी ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देती रहेगी।
ABVP छात्रों को जागरूक करने हेतु प्रयासरत
अभाविप दिग्विजयनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष श्री प्रशांत त्रिपाठी ने कहा कि सेवार्थ विद्यार्थी द्वारा आयोजित रक्त परीक्षण शिविर में परिसर के अधिकतर विद्यार्थियों ने सहभाग किया, जो समाज के जरूरतमंद लोगों के सहयोग हेतु सदैव सक्रिय रहेंगे। परिषद समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में विद्यार्थियों को जागरूक करने हेतु प्रयासरत है।
इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम में विशेष रूप से महानगर अध्यक्ष डॉ० विवेक शाही, SFD संयोजक श्री आलोक गुप्ता, विभाग संगठन मंत्री श्री राजवर्धन, महानगर उपाध्यक्ष डॉ० अर्चना सिंह, महानगर मंत्री श्री शुभम गोविंद राव, नगर अध्यक्ष डॉ० जितेंद्र पांडेय, महानगर सह-मंत्री श्री अभिषेक मौर्या, महाविद्यालय इकाई मंत्री अनुराग मिश्रा सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।