सीएम योगी ने क्या कहा ?
उत्तर प्रदेश के बजट सत्र के आखिरी दिन सीएम योगी विधानपरिषद को संबोधित कर रहे थें। सीएम योगी ने अबू आजमी के बयान पर कहा, “समाजवादी पार्टी का नेता आपका विधायक। घोषणा करो न उस कम्बख्त को निकालो पार्टी से और उसको एक बार यूपी भेज दीजिये बाकी उपचार हम अपने-आप करवा लेंगे।
“क्या अबू आजमी को भारत में रहना चाहिए ?”
सीएम योगी ने आगे कहा कि वह व्यक्ति छत्रपति शिवाजी महाराज की परंपरा पर गौरव की अनिभूति करने के बजाय लज्जा महसूस कर रहा हो और औरंगजेब को अपना नायक मान रहा हो क्या उसको भारत के अंदर रहने का अधिकार होना चाहिए क्या ? सपा पर साधा निशाना
सीएम योगी ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी को इसका जवाब देना चाहिए। एक तरफ आप कुंभ को कोसते रहे और दूसरी तरफ औरंगजेब जैसे दुष्ट और क्रूर धर्मांत मंदिरों को तोड़ने वाले व्यक्ति को, भारत की आस्था को निर्ममता के साथ रौंदने वाले व्यक्ति का महिमामंडन करते हो आखिर कौन सी ऐसी नस आपकी दबी हुई है किआपलोग अपने उस व्यक्ति पर अपने विधायक पर नियंत्रण नहीं कर पा रहे हैं।