CDO ने योजनाओं की प्रगति का लिया आंकड़ा
बैठक में समाज कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, पशुपालन, पंचायती राज, श्रम, कृषि, आवास, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, अल्पसंख्यक कल्याण, लोक निर्माण सहित तमाम विकास विभागों के अधिकारियों से मुख्य विकास अधिकारी ने योजनाओं की प्रगति, लाभार्थियों तक पहुँच और डैशबोर्ड पर आंकड़ों की अद्यतन स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
कार्यों में शिथिलता बर्दाश्त नहीं
सीडीओ ने स्पष्ट निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड में दर्ज सभी जानकारी सटीक और समय पर अपलोड की जाए, ताकि शासन को जिले की वास्तविक स्थिति की पारदर्शी तस्वीर मिल सके। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कार्यों में पारदर्शिता व जवाबदेही सुनिश्चित की जाए।
बिना भेदभाव के पहुंचे योजनाओं का लाभ
उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि योजनाओं का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद तक बिना भेदभाव पहुँचे। इसके लिए न सिर्फ आंकड़ों की निगरानी हो, बल्कि जमीनी स्तर पर कार्यों में भागीदारी और नवाचार को भी बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी पारंपरिक कार्यशैली से हटकर नवाचार अपनाएं और जनसहभागिता से योजनाओं को प्रभावी बनाएं।
बैठक में उपस्थित रहे जिलास्तरीय अधिकारी
मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि माह के अंत तक लक्ष्य के अनुरूप सभी लंबित कार्यों को पूरा किया जाए। साथ ही, अन्य योजनाओं में भी विभागीय समन्वय के साथ कार्यों में तेजी लाने पर बल दिया गया यह समीक्षा बैठक जिले में विकास की दिशा और गति को और सुदृढ़ करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखी जा रही है।बैठक में जिला विकास अधिकारी राजमणि वर्मा सहित जिलास्तरी अधिकारी मौजूद रहे।