scriptसंदिग्ध परिस्थितियों में ठेकेदार का शव मिला, जमीन पर पसरा था काफी खून…परिजनों के आरोप से हरकत में आई पुलिस | The body of a blood contractor was found under suspicious circumstances, the family alleges that he was killed by throwing him from the roof | Patrika News
गोरखपुर

संदिग्ध परिस्थितियों में ठेकेदार का शव मिला, जमीन पर पसरा था काफी खून…परिजनों के आरोप से हरकत में आई पुलिस

गोरखपुर के गुलहरिया थानाक्षेत्र में एक ठेकेदार का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। सिर पर चोट के निशान मिले है और जमीन पर काफी खून पसरा था। चौंकाने वाली बात है कि इस घटना की सूचना भी किसी ने नहीं दी। सरहरी चौकी के सिपाही गश्त कर लौट रहे थे उन्होंने शव देख थाने को सूचित किया।

गोरखपुरMay 20, 2025 / 10:42 am

anoop shukla

गोरखपुर के गुलहरिया थानाक्षेत्र में सोमवार की देर रात एक ठेकेदार का खून से सना शव मिला है। परिजनों का आरोप है कि उसकी छत से फेंक कर हत्या की गई है। यह घटना सरहरी चौकी स्थित मंगलपुर गांव की है। मृतक की पहचान रामकेवल निषाद के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें

Gonda News: युवक को जहरीला पदार्थ पिलाकर मार डाला, मां और पत्नी बदहवास, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

बंगलोर से आया था घर, देर रात मिला खून से सना शव

परिजनों के मुताबिक रामकेवल बंगलोर में रहकर ठेकेदारी कार्य था। परिवार में शादी होने के कारण वह 3 मई को गोरखपुर आया था। इस दौरान वह अपने घर ने रह हर पास स्थित BSNL एक्सचेंज में रहता था। पुलिस मौत की सही वजह जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि BSNL एक्सचेंज एक तरह से अराजक तत्वों का बसेरा बन गया है, आए दिन वहां शराबियों का जमावड़ा होता रहता है। परिजनों का आरोप है कि रामकेवल की हत्या की गई है। उन्हें छत से फेंका गया है। रामकेवल के शरीर पर अंडरवियर व बनियान था। उसके सिर में चोट लगने से काफी मात्रा में खून जमीन पर पसरा था।
यह भी पढ़ें

मुस्लिम प्रेमी से निकाह की जिद … बेटी ने ब्वायफेंड के साथ मिलकर की मां की हत्या, बॉडी पर नहीं छोड़ा एक भी कपड़ा 

परिजनों ने कहा हत्या हुई, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

पुलिस को परिजनों में बताया कि छत से नीचे गिरने के बाद रामकेवल को हास्पिटल नहीं ले जाया गया। बाद में उसकी मौत के बाद घर वालों को बताया गया। पुलिस को भी देर से मामले की जानकारी दी गई। इस घटना के बाद मौके पर कई लोग थे। लेकिन किसी ने पुलिस को सूचना नहीं दी। रात में गश्त कर लौट रहे सरहरी चौकी के सिपाहियों ने उसका शव देखा तो वहां पहुंचे और थाने पर सूचना दिए। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि छत से गिरने के कारण मौत हुई। मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट होगी।

Hindi News / Gorakhpur / संदिग्ध परिस्थितियों में ठेकेदार का शव मिला, जमीन पर पसरा था काफी खून…परिजनों के आरोप से हरकत में आई पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो