बंगलोर से आया था घर, देर रात मिला खून से सना शव
परिजनों के मुताबिक रामकेवल बंगलोर में रहकर ठेकेदारी कार्य था। परिवार में शादी होने के कारण वह 3 मई को गोरखपुर आया था। इस दौरान वह अपने घर ने रह हर पास स्थित BSNL एक्सचेंज में रहता था। पुलिस मौत की सही वजह जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि BSNL एक्सचेंज एक तरह से अराजक तत्वों का बसेरा बन गया है, आए दिन वहां शराबियों का जमावड़ा होता रहता है। परिजनों का आरोप है कि रामकेवल की हत्या की गई है। उन्हें छत से फेंका गया है। रामकेवल के शरीर पर अंडरवियर व बनियान था। उसके सिर में चोट लगने से काफी मात्रा में खून जमीन पर पसरा था।
परिजनों ने कहा हत्या हुई, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस को परिजनों में बताया कि छत से नीचे गिरने के बाद रामकेवल को हास्पिटल नहीं ले जाया गया। बाद में उसकी मौत के बाद घर वालों को बताया गया। पुलिस को भी देर से मामले की जानकारी दी गई। इस घटना के बाद मौके पर कई लोग थे। लेकिन किसी ने पुलिस को सूचना नहीं दी। रात में गश्त कर लौट रहे सरहरी चौकी के सिपाहियों ने उसका शव देखा तो वहां पहुंचे और थाने पर सूचना दिए। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि छत से गिरने के कारण मौत हुई। मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट होगी।