scriptगोरखपुर में छह घंटे तक बंद रहा प्रसिद्ध बुढ़िया माई मंदिर का पट,अधिकारियों के फूले हाथ, पांव | The doors of the famous Budhiya Mai temple remained closed for six hours in Gorakhpur, officials were in a fix | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर में छह घंटे तक बंद रहा प्रसिद्ध बुढ़िया माई मंदिर का पट,अधिकारियों के फूले हाथ, पांव

वन विभाग की ओर से की गई कार्रवाई के विरोध में शुक्रवार की सुबह बुढ़िया माता मंदिर का कपाट ही बंद कर दिया। इस दौरान मंदिर की न ही साफ सफाई हुई, न ही दुकानदारों ने दुकानें खोलें। यह खबर फैलते ही आसपास के हजारों लोग इकट्ठा होने लगे।

गोरखपुरMar 08, 2025 / 10:56 am

anoop shukla

गोरखपुर के कुसम्ही जंगल स्थित प्रसिद्ध बुढ़िया माई मंदिर के पुजारियों ने शुक्रवार को जम कर हंगामा किया। इस दौरान शुक्रवार को करीब छह घंटे तक मंदिर का पट बंद रहा। इस खबर के फैलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया। किसी तरह अधिकारियों के समझाने के बाद सुबह 5 बजे खुलने वाला पट 11.30 बजे दर्शन के लिए खोला गया। इस दौरान मंदिर परिसर की दुकानें भी बंद रहीं। वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मामला सुलझा। दोपहर से दुकानें खुल गईं। मंदिर में पूजा-पाठ शुरू हो गया।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

मनौना धाम : दुकान हटवाने के बाद महंत और उनके भाई को लेकर युवक और उसके पिता ने कह दी ये बात, पुलिस ने किया केस दर्ज

निरीक्षण के दौरान पकड़ा गया युवक मंदिर के पुजारी का बेटा निकला

वन विभाग में तैनात ट्रेनी डीएफओ गुरुवार की शाम को कुसम्ही जंगल में मातहतों के साथ निरीक्षण कर रहे थे। बेबीनर्सरी में पौधरोपण के लिए गड्ढे खोदे गए हैं। इसी नर्सरी के रास्ते कुछ युवा बाइक से जा रहे थे। ट्रेनी डीएफओ ने युवकों को मुख्य मार्ग से जाने को कहा पर आरोप है कि युवक नहीं माने। इस पर दो युवकों को वनकर्मियों ने बाइक के साथ पकड़ कर बैठा लिया। बाद में पता चला कि एक युवक बुढ़िया माई मंदिर के पुजारी का बेटा है।

पुजारी के बेटे को पकड़ने पर भड़क गए स्थानीय लोग

इस मामले ने तूल तब पकड़ा जब उनमें से एक बुढ़िया माई मंदिर के पुजारी का बेटा निकला। यह जानने के बाद मंदिर क्षेत्र के दुकानदार और ग्रामीण बड़ी संख्या में जुटने लगे।शुक्रवार को सुबह से ही जंगल के आसपास के ग्रामीण मंदिर के पास जुटने लगे। पुजारी के कहने पर मंदिर का ताला बंद रखा गया। उधर, दुकानदारों ने भी दुकाने बंद रखीं और प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू हो गई। जब स्थित बिगड़ने लगी तब अधिकारियों ने मंदिर के पुजारी और दुकानदारों से वार्ता की और आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसा कुछ नहीं होगा। इसके बाद एसडीओ ने पुजारी को साथ लेकर मंदिर का ताला खुलवाकर पूजा पाठ किया। मंदिर का कपाट खुलने के बाद दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोल लीं।डीएफओ विकास यादव ने कहा कि बातचीत से मामले को सुलझा लिया गया है। अब किसी तरह का कोई विवाद नहीं है।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर में छह घंटे तक बंद रहा प्रसिद्ध बुढ़िया माई मंदिर का पट,अधिकारियों के फूले हाथ, पांव

ट्रेंडिंग वीडियो