Bahraich: बहराइच में पांच मजदूरों की मौत, तीन घायल, घर पर सूचना पहुंचते ही मचा कोहराम, जाने वजह
चार पहिया वाहन पकड़ा गया, शराब की बोतले बरामद
इसके बाद वहां चीख पुकार मच गया। यह मंजर देख आसपास के लोगों ने दौड़ा को चार पहिया वाहन को पकड़ लिया। एक युवक दबोचा गया बाकी भागने में कामयाब हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार से शराब की बोतले बरामद की।
रात में घर के बाहर बैठे लोगों को कार ने रौंदा
शुक्रवार को गुलहरिया थानाक्षेत्र के भगवानपुर के रहने वाले मैनुद्दीन की पत्नी सायदा खातून, बेटी सूफिया,, बेटा बदरे आलम, मैनुद्दीन के भाई अतमुद्दीन की पत्नी मरियम, उनकी बेटी राबिया खातून, बेटा जुबेर, नाती निहाल गर्मी के चलते दरवाजे पर बैठे थे। इसी दौरान मलंग चौराहे की तरफ से तेज स्पीड में आई कार वहां बैठे लोगों के ऊपर चढ़ गई। हादसे के बाद चीख-पुकार सुनकर मच गई। आवाज सुनकर गांव वाले पहुंचे। हादसे के बाद चार युवक भागने लगे जिनमें एक को गांव वालों ने दबोच लिया।
मां, बेटी की मौत…पांच गंभीर रूप से घायल
हादसे के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया। डॉक्टरों ने सायदा खातून और उनकी बेटी सूफिया को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। कार से शराब की बोतल व गिलास मिली है। SP सिटी अभिनव त्यागी ने बताया-कार ने 7 लोगों को कुचल दिया है। कार सवार एक युवक को पकड़ लिया, जबकि 3 लोग फरार हो गए हैं। जिस कार से हादसा हुआ है, उसे कब्जे में ले लिया है। पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है।