scriptगोरखपुर में बेकाबू कार का कहर…दरवाजे के बाहर बैठे परिवार को रौंदा, तीन की मौत…पांच गंभीर रूप से घायल | Uncontrolled car wreaks havoc in Gorakhpur… The car ran over the family sitting outside the door, mother and daughter died… Five seriously injured | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर में बेकाबू कार का कहर…दरवाजे के बाहर बैठे परिवार को रौंदा, तीन की मौत…पांच गंभीर रूप से घायल

गोरखपुर में शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे तेज रफ्तार कार ने सड़क के किनारे सो रहे एक ही परिवार के सात लोगों को रौंद दिया। सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया, जहां मां-बेटी की मौत हो गई। वहीं चार साल के बच्चे सहित पांच लोगों का इलाज चल रहा है।

गोरखपुरApr 26, 2025 / 12:31 pm

anoop shukla

गोरखपुर में शुक्रवार की रात गुलरिहा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर टोला भगवानपुर में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, यहां एक तेज रफ्तार kia कार ने एक ही परिवार के सात लोगों को रौंद दिया। इस भीषण हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई। 5 लोग गंभीर रूप रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब गर्मी की वजह से सभी लोग घर के बाहर बैठे थे। इसी दौरान पीछे से आई अनियंत्रित कार ने सभी को रौंद दिया।
यह भी पढ़ें

Bahraich: बहराइच में पांच मजदूरों की मौत, तीन घायल, घर पर सूचना पहुंचते ही मचा कोहराम, जाने वजह

चार पहिया वाहन पकड़ा गया, शराब की बोतले बरामद

इसके बाद वहां चीख पुकार मच गया। यह मंजर देख आसपास के लोगों ने दौड़ा को चार पहिया वाहन को पकड़ लिया। एक युवक दबोचा गया बाकी भागने में कामयाब हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार से शराब की बोतले बरामद की।

रात में घर के बाहर बैठे लोगों को कार ने रौंदा

शुक्रवार को गुलहरिया थानाक्षेत्र के भगवानपुर के रहने वाले मैनुद्दीन की पत्नी सायदा खातून, बेटी सूफिया,, बेटा बदरे आलम, मैनुद्दीन के भाई अतमुद्दीन की पत्नी मरियम, उनकी बेटी राबिया खातून, बेटा जुबेर, नाती निहाल गर्मी के चलते दरवाजे पर बैठे थे। इसी दौरान मलंग चौराहे की तरफ से तेज स्पीड में आई कार वहां बैठे लोगों के ऊपर चढ़ गई। हादसे के बाद चीख-पुकार सुनकर मच गई। आवाज सुनकर गांव वाले पहुंचे। हादसे के बाद चार युवक भागने लगे जिनमें एक को गांव वालों ने दबोच लिया।

मां, बेटी की मौत…पांच गंभीर रूप से घायल

हादसे के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया। डॉक्टरों ने सायदा खातून और उनकी बेटी सूफिया को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। कार से शराब की बोतल व गिलास मिली है। SP सिटी अ​भिनव त्यागी ने बताया-कार ने 7 लोगों को कुचल दिया है। कार सवार एक युवक को पकड़ लिया, जबकि 3 लोग फरार हो गए हैं। जिस कार से हादसा हुआ है, उसे कब्जे में ले लिया है। पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर में बेकाबू कार का कहर…दरवाजे के बाहर बैठे परिवार को रौंदा, तीन की मौत…पांच गंभीर रूप से घायल

ट्रेंडिंग वीडियो