scriptशादी में शामिल होने जा रहे ससुर-दामाद को यात्री बस ने रौंदा, ससुर की मौत दामाद गंभीर | passenger bus accident father inlaw and son inlaw who going to attend wedding father inlaw died and son inlaw serious injured | Patrika News
गुना

शादी में शामिल होने जा रहे ससुर-दामाद को यात्री बस ने रौंदा, ससुर की मौत दामाद गंभीर

bus accident : शादी के लिए रिश्ता तय करने जा रहे ससुर और दामाद को पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में ससुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दामाद गंभीर रूप से घायल हो गया।

गुनाFeb 07, 2025 / 05:21 pm

Faiz

bus accident
bus accident : मध्य प्रदेश के गुना जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें शादी के लिए रिश्ता तय करने जा रहे ससुर और दामाद को पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में ससुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दामाद गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना गुना जिले के गादेर के पास हुई।
जानकारी के अनुसार, देवपुर थाना चाचौड़ा क्षेत्र के निवासी पहलवान सिंह और उनके जमाई हरिचरण शादी से जुड़ी बात करने के लिए गुना जा रहे थे। उनकी योजना शादी में शामिल होने के साथ-साथ लड़की भी देखने की थी। लेकिन रास्ते में एक यात्री बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में पहलवान सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हरिचरण को गंभीर चोटें आईं।
यह भी पढ़ें- धार में दर्दनाक हादसा : बाइक समेत कुएं में गिरे 4 युवकों की मौत, शादी समारोह से लौट रहे थे सभी

हादसे में एक अन्य युवक भी घायल

हादसे के दौरान बस में सवार एक अन्य युवक विमल (17-18 वर्ष), निवासी नेपाल, भी घायल हो गया। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, घायलों का इलाज जारी है, जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Hindi News / Guna / शादी में शामिल होने जा रहे ससुर-दामाद को यात्री बस ने रौंदा, ससुर की मौत दामाद गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो