जानकारी के अनुसार, देवपुर थाना चाचौड़ा क्षेत्र के निवासी पहलवान सिंह और उनके जमाई हरिचरण शादी से जुड़ी बात करने के लिए गुना जा रहे थे। उनकी योजना शादी में शामिल होने के साथ-साथ लड़की भी देखने की थी। लेकिन रास्ते में एक यात्री बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में पहलवान सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हरिचरण को गंभीर चोटें आईं।
यह भी पढ़ें- धार में दर्दनाक हादसा : बाइक समेत कुएं में गिरे 4 युवकों की मौत, शादी समारोह से लौट रहे थे सभी हादसे में एक अन्य युवक भी घायल
हादसे के दौरान बस में सवार एक अन्य युवक विमल (17-18 वर्ष), निवासी नेपाल, भी घायल हो गया। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, घायलों का इलाज जारी है, जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।