script1500 की जगह 40 लाख आया बिजली बिल, विरोध के बाद भी लगाए गए स्मार्ट मीटर, उपभोक्ता परेशान | smart meter problem 40 lakh electricity bill shock consumer mp news | Patrika News
गुना

1500 की जगह 40 लाख आया बिजली बिल, विरोध के बाद भी लगाए गए स्मार्ट मीटर, उपभोक्ता परेशान

smart meter problem: परिवार को एक माह का 40 लाख रुपए का बिजली बिल (electricity bill) थमा दिया गया। यही नहीं, अगर यह बिल समय पर जमा नहीं किया गया तो पेनाल्टी जोड़कर 50 लाख रुपए जमा करने की चेतावनी भी दी गई हैं। (mp news)

गुनाJul 04, 2025 / 11:32 am

Akash Dewani

smart meter problem 40 lakh electricity bill shock consumer mp news

40 lakh electricity bill shock consumer smart meter problem
(फोटो सोर्स- Patrika.com)

mp news: मध्य प्रदेश गुना शहर में स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ताओं की मुश्किलें (smart meter problem) बढ़ गई हैं। शिकायतों का अंबार लगा हुआ है, लेकिन समाधान नहीं हो रहा। एक परिवार के घर बिजली कंपनी ने भारी-भरकम बिल (electricity bill) भेज दिया। इससे पूरा परिवार सदमे में है। 1200 वर्गफीट में बने एक भवन का 40.41 लाख रुपए का बिल आया है। इस बिल को देखकर परिवार परेशान है। इसे ठीक कराने के लिए बिजली कंपनी के अधिकारियों को भी शिकायत कर चुके हैं।

परिवार ने किया था नया मीटर लगाने का विरोध

कंपनी ने इस भारी-भरकम बिल को ठीक करने की बात कही है और यह गड़बड़ी किसने की, इसे लेकर जांच भी की जा रही है। बृज विहार कॉलोनी निवासी बच्चू राठौर का एक माह पूर्व ही पुराना मीटर हटाकर बिजली कंपनी ने नया स्मार्ट मीटर लगाया था।
हालांकि परिवार ने इस मीटर को लगाने का विरोध किया था, लेकिन मीटर लगाने वाली कंपनी के स्टाफ ने भरोसा दिलाया कि स्मार्ट मीटर बेहतर तरीके से कार्य कर रहे हैं, ज्यादा बिल नहीं आएगा। लेकिन इससे उल्टा हुआ और लाखों का बिल घर पर पहुंच गया। अगर समय पर जमा नहीं किया गया तो पेनाल्टी जोड़कर 50 लाख 2 हजार 363 रुपए जमा करने होंगे।

पिछले महीने 1500, अगले माह 40 लाख का बिल

बृज विहार कॉलोनी निवासी बच्चू राठौर ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगने से पूर्व हर माह उनका एक से डेढ़ हजार रुपए बिल आता था। एक माह ही मीटर चला और बिल लाखों रुपए आ गया है। जबकि हर माह पीड़ित परिवार के यहां मीटर की औसतन खपत 100 से 150 यूनिट होती थी। लेकिन अचानक खपत हजारों में पहुंच गई। इसे जमा करने की निर्धारित समय सीमा 11 जुलाई है। इसके बाद पेनाल्टी जुड़ जाएगी।

स्मार्ट मीटर का कड़ा विरोध शुरू

भार्गव कॉलोनी में भी स्मार्ट मीटर का विरोध शुरू हो गया है। लोगों का कहना है कि जहां भी स्मार्ट मीटर लगे हैं, उनके बिल ठीक नहीं आ रहे हैं। इस समस्या को लेकर कॉलोनी के लोगों ने सीएम के नाम प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। लोगों के मांग उठाई है कि स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य रोका जाए, जहां इन्हें बदला जा चुका है वहां, फिर से पुराने मीटर लगाए जाएं।

Hindi News / Guna / 1500 की जगह 40 लाख आया बिजली बिल, विरोध के बाद भी लगाए गए स्मार्ट मीटर, उपभोक्ता परेशान

ट्रेंडिंग वीडियो