यह कार्ड कहीं और नहीं बल्कि
मध्यप्रदेश के गुना जिले का है। जहां 4 जून को हेमराज और हल्कीबाई के शादी है। शादी का वायरल कार्ड पिता श्रीलाल सहरिया द्वारा छपवाया गया है। जो कि राघौगढ़ विधानसभा के नाथू पुरा (रुठियाई) के हैं। उनके द्वारा शादी के कार्ड में डॉ भीमराव आंबेडकर, राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह, गौतम बुद्ध, सवित्रीबाई फूले और बिरसा मुंडा की तस्वीरें छपवाई गई हैं। कार्ड में लिखा है कि दूगेरिया परिवार का स्नेहिल आमंत्रण।
परिवार आदिवासी समुदाय से आता है। विधायक जयवर्धन सिंह फोटो कार्ड में छपना कोई आम बात नहीं है। उनके समर्थक उन्हें अपना आदर्श मानते हैं। दरअसल, 4 महीने पहले राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह किला परिसर में जनता दरबार लगाया था। इस दौरान वह नागरिकों से मुलाकात कर रहे थे। तभी उन्हीं के क्षेत्र के एक युवक इकरार ने उन्हें अपनी शादी का कार्ड दिया। जिसे जयवर्धन सिंह देखकर चौंक गए। उस कार्ड में सबसे ऊपर उनका फोटो छपा हुआ था।