यह है मूल्यांकन की प्लानिंग
-मंडल ने इस बार कॉपी जांचने में सख्त रुख अपनाते हुए कहा गया है कि जिन परीक्षार्थियों के 90 प्रतिशत से अधिक अंक होंगे, उनकी कॉपी दोबारा चैक की जाएगी। इसे विषय शिक्षक के अलावा मुख्य परीक्षक और उप मुख्य परीक्षक भी देखेंगे।-मूल्यांकनकर्ताओं को कॉपी जांचने के दौरान मॉडल आंसर की दी जाती है, इसलिए वह इसे देखकर ही कॉपी जांचे।
-छात्रों के कितने नंबर आ रहे हैं, इन नंबरों का टोटल कम से कम दो-तीन बार करें, जिससे गफलत की स्थिति न रहे।
-यदि कोई प्रश्न दो नंबर का है और परीक्षार्थी को उसमें चार पॉइंट कवर करना है और उसने तीन ही किए गए हैं, तो इसमें आधा नंबर तक काटा जा सकता है।
-अगर कॉपी चैकिंग में एक नंबर की गलती भी सामने आती है, तो कॉपी जांचने वाले शिक्षक पर 100 रुपए फाइन लगाया जाएगा।
-सभी मूल्यांकन केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और उनकी मॉनिटरिंग भी होगी।
-सभी शिक्षकों के मोबाइल फोन सहित अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस प्रतिबंधित है।