scriptएक दिन में 45 कॉपी ही जांच सकेगा एक टीचर, इस बार स्ट्रिक्ट मार्किंग, निर्देश जारी | A teacher can check only 45 copies in a day checking will be done strictly instructions issued | Patrika News
ग्वालियर

एक दिन में 45 कॉपी ही जांच सकेगा एक टीचर, इस बार स्ट्रिक्ट मार्किंग, निर्देश जारी

Board Exam: मध्य प्रदेश में 42 हजार और जिले में लगभग दो हजार शिक्षक जांचेंगे कॉपियां, एक दिन में 45 कॉपी ही चैक कर सकेगा एक टीचर, जानें 10वीं और 12वीं की कॉपी चैक करने कितनी मिलेगी फीस…?

ग्वालियरFeb 10, 2025 / 10:36 am

Sanjana Kumar

Board Exam

Board Exam

Board Exam: माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल और हायर सेकंडरी की परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू हो रही हैं। परीक्षा के लिए जिले में 92 परीक्षा सेंटर बनाए गए हैं, जहां 49 हजार विद्यार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा के बाद मूल्यांकन की भी तैयारी मंडल ने शुरू कर दी है। एक शिक्षक एक दिन में अधिकतम 45 कॉपी ही जांच सकेगा। सबसे पहले शिक्षक को जांचने के लिए 30 कॉपी दी जाएंगी। यदि वह इसे जांच लेते हैं, तो 15 कॉपी और दी जाएंगी। इससे अधिक कॉपी किसी भी शिक्षक को जांचने के लिए नहीं दी जाएगी।
मंडल की ओर से कॉपी जांचने के लिए कक्षा 10वीं में प्रति कॉपी 15 और 12वीं में 16 रुपए शिक्षकों को मानदेय दिया जाएगा। मंडल की ओर से इस बार मूल्यांकन कार्य में काफी सख्ती बरती जाएगी। इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जिन शिक्षकों की मूल्यांकन के कार्य में ड्यूटी लगाई जाएगी उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

यह है मूल्यांकन की प्लानिंग

-मंडल ने इस बार कॉपी जांचने में सख्त रुख अपनाते हुए कहा गया है कि जिन परीक्षार्थियों के 90 प्रतिशत से अधिक अंक होंगे, उनकी कॉपी दोबारा चैक की जाएगी। इसे विषय शिक्षक के अलावा मुख्य परीक्षक और उप मुख्य परीक्षक भी देखेंगे।
-मूल्यांकनकर्ताओं को कॉपी जांचने के दौरान मॉडल आंसर की दी जाती है, इसलिए वह इसे देखकर ही कॉपी जांचे।
-छात्रों के कितने नंबर आ रहे हैं, इन नंबरों का टोटल कम से कम दो-तीन बार करें, जिससे गफलत की स्थिति न रहे।
-यदि कोई प्रश्न दो नंबर का है और परीक्षार्थी को उसमें चार पॉइंट कवर करना है और उसने तीन ही किए गए हैं, तो इसमें आधा नंबर तक काटा जा सकता है।
-अगर कॉपी चैकिंग में एक नंबर की गलती भी सामने आती है, तो कॉपी जांचने वाले शिक्षक पर 100 रुपए फाइन लगाया जाएगा।
-सभी मूल्यांकन केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और उनकी मॉनिटरिंग भी होगी।
-सभी शिक्षकों के मोबाइल फोन सहित अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस प्रतिबंधित है।

Hindi News / Gwalior / एक दिन में 45 कॉपी ही जांच सकेगा एक टीचर, इस बार स्ट्रिक्ट मार्किंग, निर्देश जारी

ट्रेंडिंग वीडियो