निजी स्कूल के शिक्षक भी जांचेंगे कॉपियां
बोर्ड परीक्षा में उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने में निजी स्कूल शिक्षकों की भी मदद ली जाएगी। मूल्यांकन में सरकारी शिक्षकों की कमी हो रही है। इसके चलते मंडल ने प्राइवेट स्कूलों से भी सूची तैयार की है। प्रदेश के 38 सौ परीक्षा केंद्रों में 18 लाख विद्यार्थी इस बार परीक्षा देंगे। पिछले साल भी निजी स्कूल के शिक्षक शामिल किए थे, लेकिन संख्या कम होने से दिक्कतें हुईं। इस बार मंडल अंग्रेजी और संस्कृत शिक्षकों को अधिक संख्या में कॉपियों के मूल्यांकन का मौका देगा।
तकनीक से नकल पर लगेगा अंकुश
माशिमं जैमर का उपयोग पहले चरण में ऐसे केंद्रों पर करेगा जहां परीक्षा में विवाद हुआ या नकल के मामले आए। वहां मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस को जैमर से जाम करने से नकल पर अंकुश लगेगा।