ये भी पढें – 6 घंटे की नींद जरूरी, 9 घंटे से ज्यादा खतरे का अलार्म, बढ़ सकता है कैंसर का खतरा सोमवार को(MP Weather Update ) न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 3.1 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। इससे रात में सर्दी कम रही, लेकिन सुबह पश्चिमी हवा चली। हवा की वजह से हल्की सर्दी का अहसास रहा और कोहरा भी छाया। अधिकतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
ये भी पढें – 5200 करोड़ से चमकेंगे इंदौर की ट्रेनें, मुख्य स्टेशन का होगा री-डेवलेपमेंट यह सिस्टम सक्रिय, जिससे प्रभावित हुआ मौसम
- जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ(Western Disturbance) सक्रिय है। समुद्र तल पर 9.4 किलोमीटर ऊपर सक्रिय है। गुजरात के करीब चक्रवातीय घेरा बना हुआ है। इससे अरब सागर से नमी आ रही है।
- पश्चिमोत्तर भारत में 240 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से जेट स्ट्रीम हवा चल रही है।
- इन सिस्टम से मौसम प्रभावित हो रहा है और सर्दी घट गई है।