हनुमानगढ़ जिले में बदला मौसम का मिजाज
हनुमानगढ़ जिले में बदला मौसम का मिजाज, बूंदाबांदी से अधिकतम तापमान गिरा


हनुमानगढ़ जिले में बदला मौसम का मिजाज, बंूदाबांदी से अधिकतम तापमान गिरा
हनुमानगढ़. जिला मुख्यालय पर शुक्रवार शाम शाम छह बजे अचानक मौसम बदल गया। तेज बादलवाही के बाद हल्की बंूदाबांदी हुई। इससे अधिकतम तापमान में गिरावट आई। बादलवाही के बीच तेज हवा के झोंके भी चले। इससे मौसम सुहाना हो गया। इससे पहले दोपहर में गर्मी का अहसास हुआ। अचानक बदले मौसम ने किसानों ने की धडकऩें बढ़ा दी। अभी सरसों की फसलें कटने को तैयार हो रही है। गेहूं की फसल पकाव अवस्था में है। अगले पखवाड़े से किसान इसकी कटाई में जुट जाएंगे। जिले में चालू रबी सीजन में करीब पांच लाख हेक्टैयर में रबी फसलों की खेती हो रही है। ऐसे में मौसम का मिजाज सही रहना बेहद जरूरी है।
Hindi News / Hanumangarh / हनुमानगढ़ जिले में बदला मौसम का मिजाज