पीलीबंगा. क्षेत्र में होली का त्योहार उल्लास के साथ पारंपरिक तरीके से मनाया गया। शहर में अलग-अलग दो स्थानों पर चल रहे कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा चंग की थाप पर होली की धमाल प्रस्तुत की गई । इससे पूर्व भागवत सब समिति द्वारा शहर के मुख्य मार्गों पर डीजे के साथ कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। नागरिकों द्वारा खूब रंग व गुलाल खेलते हुए एक दूसरे को होली के त्यौहार की बधाई दी गई। इससे पूर्व बीती रात्रि को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान तथा गांधी स्टेडियम में अलग-अलग स्थान पर होलिका दहन विधि विधान के साथ किया गया। होली की संध्या से पूर्व शहर में अलग-अलग स्थान पर कार्यक्रम आयोजित कर रहे भागवत सब समिति व पीलीबंगा सांग समिति के मध्य होलिका दहन को लेकर उपजे विवाद को तहसीलदार की मध्यस्थता से सुलझा दिया गया था। दोनों समितियों द्वारा अलग-अलग स्थान पर होलिका दहन कार्यक्रम किया गया। होली का त्योहार शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न करवाने को लेकर पुलिस प्रशासन मुद्दे ग्रहण दिन भर अलग-अलग टीम में बनाकर पुलिस की टोलियां शहर के मुख्य मार्गों पर गश्त करती नजर आई।