मोर ने बताया कि संघ द्वारा अपने दुग्ध उत्पादक सदस्यों, समिति अध्यक्षों एवं सचिवों के राज सरस सुरक्षा बीमा पर लगने वाले प्रिमियम की राशि संघ द्वारा वहन करने का निर्णय भी लिया गया।गंगमूल डेयरी के प्रबन्ध संचालक उग्रसेन सहारण ने बताया कि संचालक मंडल की बैठक में संघ का वर्ष 2025-26 के बजट की स्वीकृति प्रदान की गई। संघ के बजट में आगामी वित्तीय वर्ष में दुग्ध संयंत्र पर विभिन्न तरह की अत्याधुनिक जांच मशीने, डेयरी उपकरण, डेयरी की प्रौसेसिंग क्षमता में बढ़ोतरी इत्यादि का प्रावधान किया गया है।
सहारण ने बताया कि संघ के संचालक मंडल की बैठक में दुग्ध क्रय दरों में बढ़ोतरी किए जाने का निर्णय लिया गया। संघ कर्मियों को दिए गए बोनस/ एक्स ग्रेसिया का अनुमोदन भी किया गया। इसके अतिरिक्त संघ में वैधानिक ऑडिटर नियुक्त करने, ओ पी एस के लिए ट्रस्ट गठित करने, श्रीगंगानगर में संघ का स्वयं के कार्यालय एवं पार्लर का निर्माण एवं बॉयोगैस संयंत्र लगाने पर संघ के दुग्ध उत्पादक सदस्यों को अनुदान दिए जाने का का भी निर्णय लिया गया।
संचालक मंडल के सदस्य सुल्तान सिंह बेनीवाल, दीपा राम मॅंूड, शंकर लाल कलववाणियां, राजेश सहारण, आलोक चौधरी, श्योपत राम बाना, विनोद भादू, राजेश जाखड़, मांगी लाल भादू, राधेश्याम गोदारा, केसी मीणा प्रतिनिधि आरसीडीएफ, अमी लाल सहारण उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां हनुमानगढ़, डेयरी एमडी के अतिरिक्त निजी सचिव मोहनलाल मोठसरा आदि बैठक में मौजूद रहे।