ससुराल पक्ष के लोगों का कहना करंट लगने से हुई मौत
ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है कि अजीता सुबह बाथरुम में नहाने गई थी। जहां करंट लगने से उसकी मौत हो गई। जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आई तो दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला गया। इसके बाद अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।परिवार को संदेश महिला की मौत सामान्य नहीं
जबकि मायके पक्ष के लोगों का आरोप है कि पहले सास ने करंट से मौत की बात कही। फिर गैस गीजर से दम घुटने का कारण बताया। परिवार को संदेह है कि अजीता की मौत सामान्य नहीं है। बल्कि इसमें ससुराल पक्ष की भूमिका हो सकती है।Bahraich News: युवती की सिर कटा शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी
सीओ बोले- पीएम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर होगी आगे की कार्ऱवाई
मृतका की सास बारबंकी में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है। जिससे मामला और भी संवेदनशील हो गया है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पैनल से पोस्टमार्टम के निर्देश दिए है। सीओ सिटी हरदोई अंकित मिश्रा के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्ऱवाई की जाएगी।