scriptभारत में Cancer बढ़ने की बड़ी वजह आई सामने, डॉक्टरों ने दी चेतावनी | Rising Cancer Cases in india Due to Alcohol doctors Warn | Patrika News
स्वास्थ्य

भारत में Cancer बढ़ने की बड़ी वजह आई सामने, डॉक्टरों ने दी चेतावनी

WHO warning on alcohol consumption : WHO ने कहा है की भारत में कैंसर बढ़ने की सबसे बड़ी वजह शराब और अल्कोहल युक्त पेय पदार्थों के ज्यादा सेवन है।

भारतFeb 18, 2025 / 10:19 am

Manoj Kumar

Rising Cancer Cases in india

Rising Cancer Cases in india

Rising Cancer Cases in india : अल्कोहल के अत्यधिक सेवन से कैंसर का खतरा बढ़ता जा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इसे एक विषैला और लत लगाने वाला पदार्थ बताया है, जिसे इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर (IARC) ने ग्रुप 1 कार्सिनोजेन की श्रेणी में रखा है। यह वही श्रेणी है जिसमें तंबाकू और एस्बेस्टस जैसे खतरनाक पदार्थ शामिल हैं।

भारत में बढ़ते कैंसर के मामले Cancer cases increasing in India

भारत में कैंसर के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है और इसके पीछे अल्कोहल का बढ़ता सेवन एक प्रमुख कारण बन रहा है। लैंसेट पत्रिका में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, साल 2020 में भारत में 62,100 नए कैंसर के मामले अल्कोहल से जुड़े थे।

कौन-कौन से कैंसर होते हैं अल्कोहल से?

अल्कोहल के सेवन से 20 से अधिक प्रकार के कैंसर हो सकते हैं, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:

मुंह और गले का कैंसर

खाद्य नली (एसोफैगस) का कैंसर
पेट और आंतों का कैंसर

यह भी पढ़ें: Arjun Bark ke Fayde : दिल का राजा अर्जुन छाल के 8 जबरदस्त फायदे

अग्न्याशय (पैंक्रियास) का कैंसर

स्तन और प्रोस्टेट कैंसर
यकृत (लीवर) कैंसर

अल्कोहल कैंसर को कैसे बढ़ावा देता है?

अल्कोहल शरीर में जाने के बाद एसिटेल्डिहाइड में बदल जाता है, जो डीएनए और प्रोटीन को नुकसान पहुंचा सकता है। इसके अलावा, अल्कोहल शरीर में आवश्यक फोलेट, विटामिन ए, सी, डी और ई जैसे पोषक तत्वों के अवशोषण को भी बाधित करता है, जिससे शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर हो जाती है।

विशेषज्ञों की राय

डॉ. पुनीत गर्ग (वैस्कुलर इंटरवेंशनल रेडियोलॉजिस्ट, सफदरजंग अस्पताल, नई दिल्ली) के अनुसार, अल्कोहल से कैंसर का खतरा काफी बढ़ जाता है। यह खासकर महिलाओं में स्तन कैंसर और पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर का खतरा बढ़ा सकता है।
डॉ. ताराप्रसाद त्रिपाठी (सहायक प्रोफेसर, एम्स भुवनेश्वर) का कहना है कि अल्कोहल शरीर की प्राकृतिक प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर करता है, जिससे शरीर कैंसर कोशिकाओं से प्रभावी तरीके से लड़ नहीं पाता।

यह भी पढ़ें: How to keep heart healthy : हार्ट को स्वस्थ रखने के 6 आसान उपाय

अल्कोहल और कैंसर: लक्षणों को पहचानें Symptoms of cancer

कैंसर का जल्दी पता लगाने से इसका इलाज संभव हो सकता है। कुछ लक्षण जिन पर ध्यान देना चाहिए:

मुंह और गले का कैंसर: गले में खराश, निगलने में कठिनाई, बिना कारण के खून आना।
यकृत कैंसर: पेट में सूजन, पीलिया, अचानक वजन घटना।

स्तन कैंसर: स्तन में गांठ, असामान्य डिस्चार्ज, त्वचा में गड्ढे पड़ना।

अल्कोहल छोड़ें, सेहत बचाएं

विशेषज्ञों का कहना है कि अल्कोहल की कोई भी मात्रा सुरक्षित नहीं होती। इसके सेवन को कम करना या पूरी तरह छोड़ देना कैंसर से बचाव में मदद कर सकता है। नियमित स्वास्थ्य जांच और स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर कैंसर के खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
अल्कोहल और कैंसर का सीधा संबंध है, जिसे नजरअंदाज करना खतरनाक साबित हो सकता है। समय रहते सचेत होना जरूरी है ताकि हम अपने और अपने परिवार की सेहत को सुरक्षित रख सकें।

IANS

Hindi News / Health / भारत में Cancer बढ़ने की बड़ी वजह आई सामने, डॉक्टरों ने दी चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो