scriptThyroid Diet Chart: थायराइड से हैं परेशान तो डाइट में शामिल करें ये 5 चीजें, जान लें इनका नाम | Thyroid Diet Chart include these 5 things in your diet Thyroid Ko Kaise Control Kare | Patrika News
स्वास्थ्य

Thyroid Diet Chart: थायराइड से हैं परेशान तो डाइट में शामिल करें ये 5 चीजें, जान लें इनका नाम

Thyroid Diet Chart: अगर आप भी थायराइड की वजह से थकान, बाल झड़ना या वजन बढ़ने जैसी परेशानियों से जूझ रहे हैं तो ऊपर बताई गई 5 चीजों को धीरे-धीरे अपनी डेली डाइट में जरूर शामिल करें। ये घरेलू और नेचुरल उपाय हैं, जो बिना किसी साइड इफेक्ट के राहत पंहुचा सकते हैं।

भारतApr 11, 2025 / 04:23 pm

Nisha Bharti

Thyroid Diet Chart

Thyroid Diet Chart

Thyroid Diet Chart: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में थायराइड की समस्या तेजी से बढ़ती जा रही है। खासतौर पर महिलाओं में यह परेशानी ज्यादा देखने को मिलती है। थायराइड एक ऐसी ग्रंथि है, जो शरीर के मेटाबॉलिज्म और हॉर्मोन संतुलन को नियंत्रित करती है।
जब यह संतुलन बिगड़ता है तो थकान, मोटापा, मूड स्विंग्स, अनियमित पीरियड्स और बाल झड़ने जैसी समस्याएं सामने आने लगती हैं। ऐसे में दवाओं के साथ-साथ सही खानपान भी बहुत जरूरी है। यहां हम आपको बता रहे हैं 5 ऐसी चीजें जिन्हें आप रोजाना डाइट में शामिल करेंगे तो थायराइड की समस्या को कंट्रोल में रखने में मदद मिलेगी।

Thyroid Diet Chart: डाइट चाट से समझिये क्या खाना चाहिए और क्या नहीं

Thyroid Diet Chart
Thyroid Diet Chart

थायराइड कंट्रोल करने के लिए इन चीजों का भी करें सेवन

1. नारियल पानी

coconut water
Coconut Water
    थायराइड की समस्या में शरीर जल्दी थक जाता है और एनर्जी की कमी महसूस होती है। नारियल पानी इस कमी को दूर करने में मदद करता है। इसमें पोटैशियम, मैग्नीशियम और मिनरल्स होते हैं जो शरीर को हाइड्रेट रखते हैं और थकान दूर करते हैं। रोजाना सुबह एक गिलास नारियल पानी पीना थायराइड के मरीजों के लिए फायदेमंद होता है।
    यह भी पढ़ें: Uric Acid Increase Food: यूरिक एसिड को बढ़ा देती हैं ये 4 चीजें, जान लें इनका नाम

    2. मोरिंगा

      मोरिंगा यानी सहजन की पत्तियां थायराइड के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद होती हैं। इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो हॉर्मोन बैलेंस करने में मदद करते हैं। मोरिंगा पाउडर को आप सुबह गर्म पानी के साथ ले सकते हैं या इसकी सब्जी बनाकर खा सकते हैं।

      3. सूखा नारियल

        सूखा नारियल यानी खोपा थायराइड में बहुत फायदेमंद होता है। इसमें हेल्दी फैट्स और फाइबर होते हैं जो मेटाबॉलिज्म को एक्टिव रखते हैं। आप इसे कद्दूकस करके सब्जी में डाल सकते हैं या स्नैक्स की तरह खा सकते हैं। इससे शरीर को एनर्जी भी मिलती है और थायराइड का असर भी कम होता है।
        यह भी पढ़ें: Thyroid में कौन-कौन से फूड्स नहीं खाने चाहिए? जानें यहां

        4. आंवला

          आंवला विटामिन C से भरपूर होता है और थायराइड के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद है। ये इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है और थायराइड ग्रंथि के सही काम में मदद करता है। आप आंवला का जूस पी सकते हैं या कच्चा आंवला खा सकते हैं। आंवला पाउडर भी गर्म पानी में मिलाकर लिया जा सकता है।

          5. धनिये के बीज

          coriander Seeds
          coriander Seeds
            धनिये के बीज थायराइड हॉर्मोन को बैलेंस करने में मदद करते हैं। इसका सबसे आसान तरीका है- रात को 1 चम्मच धनिये के बीज पानी में भिगो दें और सुबह छानकर वह पानी पी लें। इससे हॉर्मोन का स्तर धीरे-धीरे सुधरता है और थायराइड के लक्षण कम होते हैं।

            Hindi News / Health / Thyroid Diet Chart: थायराइड से हैं परेशान तो डाइट में शामिल करें ये 5 चीजें, जान लें इनका नाम

            ट्रेंडिंग वीडियो