scriptलाइव शो से ठीक पहले 31 वर्षीय मशहूर रैपर का दुखद अंत | Famous rapper Werenoi passes away at the age of 31, tragic end just before live show | Patrika News
हॉलीवुड

लाइव शो से ठीक पहले 31 वर्षीय मशहूर रैपर का दुखद अंत

Werenoi Death News: फेमस रैपर की स्टेज परफॉर्मेंस तय थी लेकिन कॉन्सर्ट से कुछ ही घंटे पहले रैपर ने दुनिया को अलविदा कह दिया।

मुंबईMay 17, 2025 / 07:28 pm

Saurabh Mall

Werenoi Passes Away

Werenoi Passes Away
Creadit: Far Out

Werenoi Passes Away: म्यूजिक इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। मशहूर फ्रांसीसी रैपर वेरेनोई (Verenoi) का 31 साल की उम्र में अचानक निधन हो गया है। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार रैप स्टार को कार्डियो रेस्पिरेटरी अरेस्ट के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी। वह हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह गए।

फैंस और इंडस्ट्री सदमे में

वेरेनोई का निधन (Werenoi Passes Away) जैसे ही सामने आया, उनके फैन्स और म्यूजिक इंडस्ट्री में गहरा शोक फैल गया। रैपर को श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर हजारों प्रशंसकों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनकी यादों को साझा किया।

निर्माता बैब्स का बयान आया सामने

निर्माता बैब्स ने इस खबर की पुष्टि करते हुए एक बयान दिया। उन्होंने कहा, “मेरे भाई, शांति से आराम करो, मैं तुमसे प्यार करता हूँ!”

बता दें वेरेनोई, जिनका असली नाम जेरेमी बाना ओवाना था।

अधूरा रह गया शो

जिस लाइव कॉन्सर्ट में वेरेनोई को परफॉर्म करना था, वह कार्यक्रम आखिरी वक्त पर रद्द कर दिया गया।
31 साल की उम्र में वेरेनोई जैसे उभरते कलाकार का यूं अचानक जाना म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। उन्होंने भले ही इस दुनिया को छोड़ दिया हो, लेकिन उनका संगीत और प्रभाव हमेशा जीवित रहेगा।

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / लाइव शो से ठीक पहले 31 वर्षीय मशहूर रैपर का दुखद अंत

ट्रेंडिंग वीडियो