साप्ताहिक तुला राशिफल (Saptahik Rashifal Tula)
करियर और आर्थिक जीवनः साप्ताहिक तुला राशिफल करियर और आर्थिक जीवन 9 से 15 फरवरी के अनुसार इस सप्ताह तुला राशि वाले पास के फायदे में दूर का नुकसान करने से बचें। यदि आप व्यवसायी हैं तो जोखिम भरे निवेश से बचें और लेनदेन करते समय पूरी सावधानी रखें।तुला राशि के लोगों को नए सप्ताह में नियम-कानून की अवहेलना से बचना चाहिए वर्ना उन्हें आर्थिक दंड झेलने के साथ मान-सम्मान की हानि भी हो सकती है। सप्ताह के पहले भाग से ही धन का प्रबंधन करके चलें और बेवजह की चीजों पर अनाप-शनाप खर्च करने की आदत से बचें वर्ना आपका बना-बनाया बजट गड़बड़ा सकता है।
नौकरीपेशा लोगों के लिए सप्ताह के मध्य का समय थोड़ा प्रतिकूल रह सकता है। इस दौरान आपको छोटे-छोटे कार्यों को करने के लिए अधिक परिश्रम और प्रयास करना पड़ सकता है। यदि आप अपने करियर या कारोबार में बदलाव करने की सोच रहे हैं तो आपको इसके लिए उचित समय आने का इंतजार करना चाहिए, क्योंकि यह समय कुछ भी नया या बदलाव आदि के लिए उचित नहीं है। इस सप्ताह परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों का मन पढ़ाई से उचट सकता है।
इस दौरान आत्मीय संबंधों को बेहतर बनाने के लिए संवाद का सहारा लें और अपने पार्टनर के प्रति पूरी तरह से ईमानदार रहें। तुला राशि के जातकों को अपनी लव लाइफ को बेहतर बनाने के लिए अपने पार्टनर के साथ विनम्रता से पेश आना चाहिए। इस सप्ताह शिव महिम्न स्तोत्र का पाठ करें, लाभ होगा।
स्वास्थ्य राशिफलः तुला साप्ताहिक राशिफल 9 से 15 फरवरी के अनुसार इस सप्ताह हड्डी से जुड़े रोग आपकी शारीरिक और मानसिक पीड़ा का कारण बन सकते हैं। वाहन चलाते समय सावधान रहें और किसी भी शारीरिक पीड़ा की अनदेखी न करें और समय पर इलाज कराएं।
साप्ताहिक वृश्चिक राशिफल (Saptahik Rashifal Vrishchik Rashi)
करियर और आर्थिक जीवनः साप्ताहिक वृश्चिक राशिफल 9 से 15 फरवरी के अनुसार वृश्चिक राशि वालों को इस सप्ताह जीवन में आगे बढ़ने का अच्छा अवसर मिल सकता हैं। इस सप्ताह नौकरीपेशा लोगों पर उनके सीनियर पूरी तरह से मेहरबान रहेंगे और उन्हें अपने जूनियर का पूरा सहयोग, समर्थन मिलेगा।इस सप्ताह यदि आप योजनाबद्ध तरीके से अपने कार्य को समय पर करने का प्रयास करते हैं तो आपको अपेक्षा से अधिक सफलता मिल सकती है। चूंकि इस सप्ताह आपको कदम-कदम पर सौभाग्य का साथ मिलेगा और आपके कार्य समय से पूर्व अच्छी तरह से पूरे होते हुए नजर आएंगे। ऐसे में आपका उत्साह और पराक्रम बढ़ा-चढ़ा रहेगा। सरकारी और कानूनी मामलों में शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी।
इस सप्ताह सत्ता-सरकार से जुड़े मामले में बड़ी सफलता हाथ लग सकती है। सरकारी योजनाओं में अटके धन की प्राप्ति संभव है। सप्ताह के आखिर में व्यवसाय से संबंधित शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी। इस दौरान आप महसूस करेंगे कि भाग्य का अपेक्षित सहयोग आपको मिल रहा है। कारोबार में विस्तार की योजना साकार रूप लेती हुई नजर आएगी। बाजार में आपकी साख बढ़ेगी।
पारिवारिक जीवनः सप्ताह के मध्य में आपको किसी मांगलिक उत्सव, समारोह आदि में भाग लेने का अवसर मिलेगा। इस दौरान लंबे समय बाद पुराने मित्रों से मुलाकात होगी। इस सप्ताह युवा वर्ग का अधकांश समय मौज-मस्ती में कटेगा। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए सम रहने वाला है।
धनु साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal Dhanu Rashi)
करियर और आर्थिक जीवनः धनु साप्ताहिक राशिफल करियर के अनुसार नए सप्ताह में धनु राशि वालों को अपने सोचे हुए कार्यों को पूरा करने के लिए अतिरिक्त परिश्रम और प्रयास की आवश्यकता रहेगी। लेकिन डर के आगे जीत है, यदि आप इस मंत्र को गांठ में बांधकर सही दिशा में निरंतर प्रयास करते रहते हैं तो आपको अपने कार्य में निश्चित रूप से सफलता मिलेगी।खास बात यह भी कि आपके शुभचिंतक भी आपके द्वारा किए जाने वाले प्रयास में सहायक की भूमिका निभाएंगे। नतीजतन आपके कामकाज में आने वाली तमाम मुश्किलें आसानी से दूर हो जाएंगी। सप्ताह के मध्य में अचानक से आने वाली कुछ दिक्कतें आपकी प्रगति में बाधक बन सकती हैं। इसके चलते आपका कामकाज भी थोड़ा प्रभावित होगा।
समय पर चीजें मनोकूल तरीके से संपन्न न होने पर आपका मन थोड़ा खिन्न रह सकता है लेकिन ऐसा लंबे समय तक नहीं रहेगा और सप्ताह के आखिर तक चीजें एक बार फिर आपके अनुकूल होने लगेंगी।
करियर कारोबार की दृष्टि से सप्ताह का आखिरी भाग पहले भाग के मुकाबले बेहतर रहने वाला है। इस दौरान आपको व्यवसाय से जुड़ी कोई बड़ी सफलता या फिर उससे जुड़े किसी शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है। इस दौरान कामकाज के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा के योग बन सकते हैं।
पारिवारिक जीवनः साप्ताहिक धनु राशिफल के अनुसार परिवार के संग तीर्थाटन करने का सौभाग्य भी प्राप्त हो सकता है। मांगलिक और धार्मिक कार्यों में भाग लेने का अवसर मिल सकता है। इस सप्ताह धनु राशि पर उनके गुरुओं का आशीर्वाद बरसेगा। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता बनी रहेगी।
लव पार्टनर के साथ नजदीकियां बढ़ेंगी और उसके साथ हंसी-खुशी के पल बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। विवाहित लोगों को ससुराल पक्ष की तरफ से विशेष सहयोग और समर्थन मिल सकता है। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। आदित्य हृदय स्तोत्र का तीन बार पाठ करें।
साप्ताहिक मकर राशिफल (Saptahik Rashifal Makar Rashi)
करियर और आर्थिक जीवनः साप्ताहिक मकर राशिफल करियर और आर्थिक जीवन के अनुसार इस सप्ताह जीवन में दो कदम आगे बढ़ने के लिए एक कदम पीछे करना पड़े तो उन्हें ऐसा करने से बिल्कुल नहीं चूकना चाहिए। यदि आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं तो अपने कार्यक्षेत्र में अपने विरोधियों से खूब सतर्क रहें, क्योंकि वे इस दौरान आपके कामकाज में अड़ंगे डालने की कोशिश कर सकते हैं।पैतृक संपत्ति की प्राप्ति में अड़चनें आ सकती हैं। इस दौरान आपको कोई भी बड़ा निर्णय क्रोध में आकर अथवा भावनाओं में बहकर नहीं लेना चाहिए। असमंजस की स्थिति में चीजों को बाद के लिए टालना आपके लिए ज्यादा बेहतर रहेगा। व्यवसाय से जुड़े लोगों को इस सप्ताह अपने कागजी काम पूरे करके रखना चाहिए वर्ना दिक्कतें झेलनी पड़ सकती है।
यदि आप पार्टनरशिप में कारोबार करते हैं तो आपको चीजों को क्लीयर करके आगे बढ़ना उचित रहेगा। सप्ताह के आखिर में मकर राशि के जातकों को अचानक से लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा सुखद और मनचाहा लाभ प्रदान करने वाली साबित होगी। यात्रा के दौरान आपकी मुलाकात सत्ता-सरकार से जुड़े प्रभावी लोगों से संभव है।
पारिवारिक जीवनः साप्ताहिक मकर राशिफल के अनुसार सप्ताह के प्रारंभ में कुछ एक घरेलू समस्याएं आपकी परेशानी का बड़ा कारण बन सकती हैं, जिनका समाधान खोजते समय आपको दिल की बजाय दिमाग से अधिक काम लेना होगा। इस दौरान छोटी-मोटी बातों को तूल न देना बेहतर रहेगा।
सप्ताह के मध्य में भूमि-भवन से जुड़े विवाद को सुलझाने के लिए कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह सामान्य रहने वाला है। परिवार के सदस्यों के बीच एका बनी रहेगी।
किसी भी कार्य को करते समय भाई-बहनों का पूरा सहयोग और समर्थन मिलेगा। जीवन के कठिन समय में आपका लव पार्टनर आपका संबल बनेगा। वैवाहिक जीवन में खुशियां बनी रहेंगी। इस सप्ताह सुंदरकांड का पाठ करें।
कुंभ साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal Kumbh Rashi)
करियर और आर्थिक जीवनः कुंभ साप्ताहिक राशिफल करियर और आर्थिक जीवन के अनुसार कुंभ राशि के लोगों को इस सप्ताह किसी भी कार्य में जल्दबाजी या लापरवाही करने से बचना होगा वर्ना उन्हें बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।यदि आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं तो आप अपना कार्य किसी दूसरे के भरोसे छोड़ने की भूल न करें वर्ना गलती होने पर आपको अपने बॉस के गुस्से का शिकार होना पड़ सकता है। सप्ताह के पहले भाग में आस-पड़ोस के लोगों से छोटी-मोटी बातों को लेकर विवाद हो सकता है। इस दौरान अनावश्यक वाद-विवाद में न पड़े वर्ना आपको धन और मान दोनों की हानि झेलनी पड़ सकती है।
इस दौरान आपका मन किसी अनजान भय से आशंकित रहेगा। आय के मुकाबले खर्च की अधिकता रहेगी। जिसके चलते आपका बजट गड़बड़ा सकता है। इस दौरान सट्टा लाटरी आदि से दूर रहें और धन को कमाने के लिए किसी भी तरह का शार्टकट न अपनाएं।
यदि आप परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में लगे हुए हैं तो आपको कठिन परिश्रम करने पर ही मनोकूल परिणाम प्राप्त होंगे। वहीं उच्च शिक्षा के लिए प्रयासरत लोगों की राह में कुछेक अड़चनें आ सकती हैं।
पारिवारिक जीवनः साप्ताहिक कुंभ राशिफल के अनुसार रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह मिलाजुला साबित होने वाला है क्योंकि किसी बात को लेकर आपके परिजन अथवा लव पार्टनर के साथ गलतफहमी पैदा हो सकती है। जिसे दूर करने के लिए विवाद की बजाय संवाद का सहारा लेना बेहतर रहेगा। रुद्राष्टकं का पाठ करें।
स्वास्थ्य राशिफलः कुंभ साप्ताहिक राशिफल के अनुसार सेहत की दृष्टि से सप्ताह के उत्तरार्ध का समय थोड़ा प्रतिकूल रह सकता है। इस दौरान आप मौसमी बीमारी या किसी पुरानी बीमारी के दोबारा उभरने के कारण शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान रह सकते हैं। इस दौरान अपनी दिनचर्या, खान-पान सही रखें वर्ना आपको अस्पताल के चक्कर भी लगाने पड़ सकते हैं। इस सप्ताह वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं वर्ना चोट-चपेट की आशंका है।
मीन साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal Meen Rashi)
करियर और आर्थिक जीवनः मीन साप्ताहिक राशिफल करियर और आर्थिक जीवन के अनुसार नया सप्ताह मीन राशि वालों के लिए शुभता और सौभाग्य लिए हुए है। इस सप्ताह आपके सोचे हुए काम समय पर पूरे होंगे। इसके कारण आपके भीतर गजब का उत्साह और पराक्रम देखने को मिलेगा।इस सप्ताह आप अपनी सूझबूझ और मेहनत से बड़े से बड़ा कार्य आसानी से कर लेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको उच्च अधिकारियों का पूरा सहयोग और समर्थन मिलेगा। सप्ताह के पहले भाग में बीते कुछ समय से चली आ रही समस्याओं का समाधान निकल आएगा, जिससे आप बड़ी राहत महसूस करेंगे। इस सप्ताह आपके भीतर योजना बनाकर कार्य करने की प्रवृत्ति रहेगी।
व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए सप्ताह के आखिर के मुकाबले पहले भाग का समय ज्यादा शुभ और लाभप्रद साबित होगा। इस दौरान आप कारोबार से जुड़ी कोई बड़ी डील कर सकते हैं। इस दौरान नौकरीपेशा लोगों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे और उनके संचित धन में वृद्धि होगी। समाजसेवा और राजनीति से जुड़े लोगों के लिए यह सप्ताह गुडलक लिए हुए है।
इस सप्ताह उनके मान-सम्मान और पद आदि में वृद्धि के योग बनेंगे। किसी कार्य विशेष के लिए उन्हें सम्मानित किया जा सकता है। यदि आप रोजी-रोजगार के लिए लंबे समय से प्रयासरत हैं तो आपकी यह कामना इस सप्ताह के उत्तरार्ध में पूरी हो सकती है। किसी मित्र अथवा प्रभावी व्यक्ति की मदद से मनचाहा रोजगार मिल सकता है।
पारिवारिक जीवनः इस दौरान आप सुख-सुविधा से जुड़े किसी सामान का क्रय कर सकते हैं, जिसके चलते घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा। प्रेम प्रसंग में अनुकूलता बनी रहेगी। लव पार्टनर के साथ हंसी-खुशी पल बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। संतानपक्ष से जुड़ा कोई सुखद समाचार परिवार की खुशियों का बड़ा कारण बनेगा।
स्वास्थ्य राशिफलः नए सप्ताह में मीन राशि वालों की सेहत सामान्य रहेगी। विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें, लाभ होगा।