scriptTula Love Horoscope 2025: तुला राशि वालों का प्यार में टूट सकता है दिल, जानिए 2025 का वार्षिक राशिफल | Tula Love Horoscope 2025 heart broken in love know the annual horoscope in hidi | Patrika News
राशिफल

Tula Love Horoscope 2025: तुला राशि वालों का प्यार में टूट सकता है दिल, जानिए 2025 का वार्षिक राशिफल

Tula Love Horoscope 2025: तुला राशि के जातकों के लिए नया साल 2025 शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, प्रेम संबंध के मामलों में कैसा रहने वाला है? यहां जानिए ज्यातिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार वार्षिक राशिफल।

नई दिल्लीDec 27, 2024 / 03:52 pm

Sachin Kumar

Tula Love Horoscope 2025

Tula Love Horoscope 2025

Tula Love Horoscope 2025: ज्योतिषाचार्य डा.अनीष व्यास के अनुसार नया साल 2025 तुला राशि के जातकों के लिए कुछ बड़े बदलाव ला सकता है। साल की शुरुआत में गुरु आपके अष्टम भाव में गोचर करेंगे। मई से गुरु तुला राशि के नवम भाव से और अक्टूबर से दिसंबर तक गुरु तुला राशि के दशम भाव से गोचर करेंगे, जो कि शुभता का प्रतीक है।

संबंधित खबरें


आपको अपने प्रयासों में सफलता मिलेगी। लेकिन पूरे साल ऐसा नहीं रहेगा क्योंकि मार्च से शनि तुला राशि वालों के छठे भाव से गमन करेगा। इस समय में आपके जीवन में निराशा के बादल छा सकते हैं। आपको कार्यक्षेत्र में कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

इस वर्ष 29 मई से राहु आपके पंचम भाव से और केतु ग्यारहवें भाव से गमन करेगा। यह गोचर आपके जीवन में समस्याएं ला सकता है। किसी भी तरह के निवेश में रिस्क न लें और हर बड़ा फैसला अपने मात-पिता या किसी अनुभवी व्यक्ति से विचार करके ही लें। खासकर मई के बाद की स्थितियां काफी अच्छी रहेंगी। मार्च के महीने से शनि ग्रह के गोचर की अनुकूलता आपकी पुरानी समस्याओं को दूर करके उन्नति के नए द्वार खोल सकती है।

खासकर नौकरी आदि से संबंधित मामलों में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। आपकी सोचने की शक्ति और प्रखर होने के कारण आप अब बेहतर योजना बनाकर व्यापार में भी अच्छा कर सकते हैं। इसके साथ ही विद्यार्थीगण के जीवन में आ रही कठिनाइयां भी दूर होंगी। मई मध्य के बाद बृहस्पति ग्रह की अनुकूलता भी बड़ी कठिनाइयों को दूर करने में मदद करेगी। साथ ही भाग्य बेहतर ढंग से साथ देगा।

मई मध्य के बाद का समय प्रेम, विवाह, वैवाहिक जीवन आदि से संबंधित मामलों के लिए अच्छा साबित हो सकता है। इस साल आपके विरोधी भी आपसे टकराने की कोशिश नहीं करेंगे। वर्ष की शुरुआत में प्रॉपर्टी खरीदने में सफलता मिल सकती है। आपके रुके हुए काम भी धीरे-धीरे बनने लगेंगे। नौकरी में आपकी मजबूती बनेगी और कॅरियर में स्टेबिलिटी आने लगेगी।

कैरियर

ज्योतिषाचार्य डा.अनीष के अनुसार तुला राशि वाले लोगों के लिए करियार के मामले में नया साल 2025 पिछले साल की तुलना में बेहतर रहेगा। यदि आप नौकरी में बदलाव करने का मन बना रहे हैं तो मार्च के बाद बदलाव करना ज्यादा अच्छा रहेगा। साल की शुरुआत से गुरु वृश्चिक राशि वालों के सप्तम भाव, मई से गुरु वृश्चिक राशि वालों के अष्टम भाव और अक्टूबर से दिसम्बर तक गुरु वृश्चिक राशि वालों के नवम भाव से गमन करेगा।

देव गुरु बृहस्पति का गोचर तुला राशि वालों लिए काफी लाभदायक साबित होगा। साल की शुरुआत में आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बना सकते हैं। जो छात्र पढ़ाई के साथ-साथ अन्य कोई रुचि रखते हैं तो वह इस समय अपनी रुचि के माध्यम से धन कमाने में सफल हो सकते हैं। साल 2025 में आप किसी नई नौकरी की तलाश में हैं तो आपको अपनी मनचाही नौकरी बहुत आराम से मिलने की संभावना है।

आपको किसी विदेश कंपनी के साथ जुडने का मौका भी मिल सकता है। जो लोग बैंकिंग, शेयर ट्रेडिंग, मार्केटिंग फ़ील्ड से जुड़े हैं तो उनको इस समय में अच्छा धन कमाने को मिलेगा। आपको अच्छी खासी बचत भी होगी। जो छात्र हायर स्टडीज़ के लिए विदेश जाना चाहते हैं। उन्हें इस साल अपना सपना पूरा करने का मौका मिलेगा। वृश्चिक राशि के जो छात्र परीक्षाओं की तैयारी कर रहें हैं तो इस अवधि में उन्हें अच्छे अंक प्राप्त होंगे।

आर्थिक स्थिति

कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। इस वर्ष धन का निवेश शेयर, मकान तथा रियल स्टेट में करेंगे। मई के बाद धन का आगमन बहुत अच्छा होगा। जमीन या मकान खरीदने के संयोग बनेंगे। वाहन भी खरीदने का सुखद संयोग बन सकता है। निरंतर मेहनत करते रहोगे तो आर्थिक लाभ जरूर होगा।

आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। आपके पास निश्चित रुप से धन होगा और आपको धन की कोई कमी नहीं होगी। इसके साथ ही आपके जीवन में आजीविका के साधनों में बढ़ोतरी होगी। यह साल जमीन-जायदाद से जुड़े मामलों के लिए बेहतर होगा। बिजनेस ट्रिप पर जाना आपके लिए सफल साबित होगा, जो लोग फार्मेसी, केमिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स की फ़ील्ड से जुड़े हैं। उन्हें इस साल अच्छा लाभ देखने को मिलेगा।

इस वर्ष सुख समृद्धि प्राप्त करने के लिए कई अवसर आपको मिलेंगे। आपके बैंक-बैलेंस में वृद्धि होगी। आप अपनी जरूरत के मुताबिक धन खर्च और संचय करने में सफल रहेंगे। मई से गुरु वृश्चिक राशि वालों के अष्टम भाव से गोचर करेगा। जिसके चलते आपको आर्थिक मामलो में परेशानियां हो सकती हैं। आपके बिजनेस में कुछ गिरावट आ सकती है। आर्थिक धन लाभ भी तभी होगा जब आप अपनी तरफ़ से प्रयासरत रहेंगे

परिवार

भविष्यवक्ता डा.अनीष व्यास ने बताया कि वर्ष में निजी और पारिवारिक संबंधों को लेकर आपको भाग-दौड़ करनी पड़ सकती है। लेकिन सितारों की चाल सुखद और शानदार परिणामों की ओर बढ़ाने वाली रहेगी। प्रेम संबंधों में साथी के साथ वांछित स्थानों में भ्रमण होने के आसार रहेंगे। लेकिन छोटी-छोटी बातों में उलझने से बचें, अन्यथा रिश्तों में गहरे तनाव हो सकते हैं।
मार्च महीने के बाद शनि प्रभाव दूसरे भाव से समाप्त हो जाएगा। फलस्वरूप पारिवारिक मामलों में धीरे-धीरे करके अनुकूलता बढ़ने लगेगी। साल के शुरुआती महीनों में बृहस्पति आठवें भाव में रहेगा। इसके बाद मई महीने के मध्य के बाद बृहस्पति की पोजीशन काफी अच्छी हो जाएगी, जो हर मामले में आपके लिए मददगार बनेगी।
14 मई से 19 अक्टूबर तक गुरु की शत्रु दृष्टि के कारण परिवार में किसी से नौक-झौंक हो सकती है। शुक्र की स्वगृही के कारण 31 मई से 29 जून तक और अष्टमस्थ स्थिति के बीच घर में खुशी और सौहार्द बना रहेगा। जून से अगस्त तक प्रेम में खूबसूरत यात्राएं, यहां तक कि विदेश यात्रा पर भी जा सकते हैं।


प्रेम संबंध


नया साल 2025 प्रेम संबंधों के मामले में मिला-जुला रह सकता है। कुछ मामलों में परिणाम थोड़े से कमजोर भी हो सकते हैं। साल की शुरुआत से लेकर मार्च तक पंचम भाव में शनि का प्रभाव रहेगा। हालांकि शनि अपनी राशि में है। लेकिन शनि नीरस ग्रह होते हैं जो पंचम भाव में होकर प्रेम संबंधों में नीरसता के भाव दे सकते हैं। इसलिए एक दूसरे के प्रति खींचतना बनी रहेगी।
मार्च के बाद शनि का प्रभाव पंचम भाव से दूर हो जाएगा। इससे पुरानी गलतफहमियां दूर होंगी। लेकिन मई महीने के बाद राहु पंचम भाव में आ जाएंगे, तो फिर से कुछ परेशानियां शुरू हो सकती हैं। इन सब के बीच अच्छी बात यह रहेगी कि मई के मध्य के बाद बृहस्पति का प्रभाव पंचम भाव पर शुरू हो जाएगा, जो गलतफहमियों को दूर करने में मदद करेगा। मार्च से मई के बीच का समय अनुकूल है। इसलिए यह साल प्रेम प्रसंग के मामले में मिला-जुला रहेगा।

शिक्षा

शिक्षा के मामले में यह नया साल 2025 मिले-जुले परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। लेकिन कड़ी मेहनत करने वाले छात्र और शोध के विद्यार्थी ज्यादातर समय अनुकूल परिणाम प्राप्त करेंगे। साल का दूसरा हिस्सा विशेषकर मई के बाद से शिक्षा के स्तर में तेजी से सुधार होगा। ऐसे विद्यार्थी जो जन्म स्थान या अपने वर्तमान निवास से दूर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं तो उनकी कोशिश कामयाब हो सकती है।
इसके साथ ही विदेश पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी भी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। धर्म, आध्यात्म से संबंधित शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए भी मई के मध्य के बाद का समय अच्छा रहेगा।
स्कूली शिक्षा हो या फिर कार्मिक एवं व्यापारिक शिक्षा के क्षेत्र, सितारों की चाल शानदार परिणाम देने वाली रहेगी। इस अविधि में आपको चिकित्सा, तकनीक, कला, साहित्य एवं फिल्म आदि के क्षेत्रों में वांछित मुकाम हासिल होगा। जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। यदि आप कहीं मनपसंद संस्थानों में शिक्षण एवं प्रशिक्षण हेतु प्रवेश लेना चाहते हैं, तो वांछित किस्म की प्रगति होने के आसार रहेंगे। किन्तु पूरे मनोयोग के साथ तैयारी करें।


स्वास्थ्य


तुला राशि के जातकों के लिए स्वास्थ्य के मामले में यह साल बहुत अच्छा रहने वाला है। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से लीवर व सांस के रोगियों के लिए फरवरी तक का समय अच्छा नहीं है। इन सबके बीच मई महीने के बाद से राहु का गोचर पेट से जुड़ी कुछ परेशानी लगती है। साल के पहले हिस्से में स्वास्थ्य का अधिक ख्याल रखना जरूरी रहेगा।
साल का दूसरा हिस्सा स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से ज्यादा अच्छा रहेगा। स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं से निजात पाने के लिए योगा करना लाभदाय होगा। इसके साथ ही खानपान और साफ-सफाई पर ध्यान देने की जरुरी रहेगा।

अच्छे स्वास्थ्य के लिए आपको प्रतिदिन सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए और गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए। वर्ष के अंतिम महीनों में आपकी सेहत में सुधार आ सकता है। आप मानसिक रुप से मजबूत रहोगे। आप जीवन की मुश्किलों का आसानी से सामना करने में सक्षम

छात्रों को कुछ समय मनोरंजन के साधनों जैसे म्यूज़िक, अपना पसंदीदा गेम या फिर अपनी कोई हॉबी जरूर करें। ऐसा करने से आपको खुशी मिलेगी और मानसिक सुकून का एहसास होगा।


ज्योतिष उपाय


भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि प्रतिदिन श्री सूक्त का पाठ करें। गाय की सेवा करें। कन्याओं के पैर छूकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करें। मां लक्ष्मी, मां दुर्गा तथा मां संतोषी की पूजा करनी चाहिए।

# में अब तक

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Tula Love Horoscope 2025: तुला राशि वालों का प्यार में टूट सकता है दिल, जानिए 2025 का वार्षिक राशिफल

ट्रेंडिंग वीडियो