scriptWeekly Horoscope 9 To 15 March: मेष, मिथुन समेत 3 राशियों के लिए गुडलक लिए हुए है नया सप्ताह, साप्ताहिक राशिफल में पढ़ें भविष्यवाणी | Weekly Horoscope 9 To 15 March 2025 Aries to Virgo New week brings good luck 3 zodiac saptahik rashifal Surya grah gochar effect predictions | Patrika News
राशिफल

Weekly Horoscope 9 To 15 March: मेष, मिथुन समेत 3 राशियों के लिए गुडलक लिए हुए है नया सप्ताह, साप्ताहिक राशिफल में पढ़ें भविष्यवाणी

Weekly Horoscope 9 To 15 March 2025: ग्रह गोचर के लिहाज से रविवार से शनिवार का सप्ताह बेहद खास है। इस सप्ताह बुध और सूर्य गोचर कर सभी लोगों पर असर डालेंगे। ऐसे में आप सोच रहे हैं नए सप्ताह में कैसी होगी आपकी आमदनी, करियर, आर्थिक स्थिति, लव लाइफ, साप्ताहिक राशिफल मेष से कन्या 9 से 15 मार्च में जानिए सभी सवालों के जवाब जयपुर के ज्योतिषी डॉ. अनीष व्यास से (saptahik rashifal predictions)

भारतMar 09, 2025 / 10:33 am

Pravin Pandey

Weekly Horoscope 9 To 15 March 2025

Weekly Horoscope 9 To 15 March 2025 Aries to Virgo: साप्ताहिक राशिफल मेष से कन्या 9 से 15 मार्च 2025

Saptahik Rashifal: डॉ. अनीष व्यास के अनुसार रविवार से शनिवार के सप्ताह में आत्मा के कारक सूर्य गोचर कर 14 मार्च को मीन राशि में प्रवेश करेंगे तो 15 मार्च को बुध मीन राशि में वक्री हो जाएंगे और वक्री अवस्था में बुधादित्य योग बनाएंगे।
इसका सभी राशियों पर सकारात्मक नकारात्मक असर पड़ेगा। बहरहाल साप्ताहिक राशिफल भविष्यवाणी में आइये जानते हैं मेष से कन्या राशि के लोगों के लिए कैसे रहने वाले हैं अगले 7 दिन (Weekly Horoscope 9 To 15 March 2025)


मेष साप्ताहिक राशिफल (Aries Weekly Horoscope)

करियर और आर्थिक जीवनः मेष साप्ताहिक राशिफल करियर और आर्थिक जीवन 9 से 15 मार्च के अनुसार नए सप्ताह में मेष राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह भी पूरी तरह से अनुकूल और मनचाहे फल प्रदान करने वाला साबित होगा। इस सप्ताह आपके सोचे हुए कार्य समय पर पूरे होंगे और आपको घर और बाहर दोनों जगह लोगों का सहयोग और समर्थन मिलेगा।

नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सप्ताह पूरी तरह से अनुकूल रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में मेष राशि वालों के काम की तारीफ होगी। आपकी उद्यमशीलता और अहम निर्णयों के कारण कार्यक्षेत्र में मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी। मनचाहा पद या जिम्मेदारी मिलने की पूरी संभावना है।

व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए भी रविवार से शनिवार का सप्ताह शुभता लिए हुए है। कारोबार को विस्तार देने की योजनाएं साकार होती नजर आएंगी। पहले किए गए निवेश से लाभ होगा। कारोबार के सिलसिले में की गई यात्राएं सफल साबित होंगी। इस सप्ताह आपके उत्साह और पराक्रम में बढ़ोतरी होगी।

साप्ताहिक पारिवारिक जीवन मेष राशि (Aries Weekly Love Horoscope): सप्ताह के आखिर में परिवार के किसी प्रिय सदस्य से जुड़ा शुभ समाचार मिलेगा, जिससे घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। लव पार्टनर के साथ नजदीकियां बढ़ेंगी। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।

मेष साप्ताहिक स्वास्थ्य जीवनः इस सप्ताह मेष राशि वालों की सेहत सामान्य रहेगी, हनुमान चालीसा का पाठ करें।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल (Taurus Weekly Horoscope)

करियर और आर्थिक जीवनः वृषभ साप्ताहिक राशिफल करियर और आर्थिक जीवन 9 से 15 मार्च के अनुसार वृषभ राशि के लोगों को इस सप्ताह अपने काम में किसी भी प्रकार लापरवाही बरतने से बचना चाहिए।

सप्ताह की शुरुआत में अचानक आपके सिर पर कामकाज का अतिरिक्त बोझ आ सकता है, जिसे समय से निबटाने के लिए आपको अधिक परिश्रम और प्रयास की आवश्यकता रहेगी। इस दौरान कुछ चीजों पर जेब से अधिक धन खर्च हो जाने के कारण आपका बना-बनाया बजट गड़बड़ा सकता है।

व्यय की अधिकता और आकस्मिक समस्याओं के चलते आपका मन इस दौरान थोड़ा खिन्न रह सकता है। हालांकि इष्टमित्रों और शुभचिंतकों के सहयोग से सप्ताह के आखिर तक आपकी परेशानियों का कुछ हद तक हल निकलता हुआ भी नजर आएगा। इस दौरान आपकी स्थितियां अनुकूल होंगी और घर और कार्यक्षेत्र से जुड़ी समस्याओं का हल निकलेगा।
वृषभ राशि लवलाइफ (Taurus Weekly Love Horoscope): वृषभ राशि लवलाइफ के अनुसार प्रेम संबंध में सोच-समझकर कदम आगे बढ़ाएं और आवेश में आकर कोई बड़ा निर्णय लेने की गलती न करें वर्ना बाद में पछताना पड़ सकता है। कठिन समय में आपका जीवनसाथी संबल प्रदान करेगा।

साप्ताहिक स्वास्थ्य राशिफल वृषभ राशिः इस सप्ताह वृषभ राशि वालों को सेहत का भी विशेष ध्यान देना होगा वर्ना आप शारीरिक मानसिक परेशानी से दो चार (सामना करना) हो सकते हैं।

वृषभ राशि के लोगों को इस सप्ताह मौसमी बीमारी से बचने की आवश्यकता रहेगी। कामकाज की अधिकता के कारण शारीरिक और मानसिक थकान बनी रह सकती है। किसी भी महत्वपूर्ण कार्य को करने से पहले किसी बुजुर्ग महिला का आशीर्वाद जरूर लें।
ये भी पढ़ेंः

Surya Rashi Parivartan 2025: 12 माह बाद मीन राशि में आएंगे सूर्य, जानें किसे नफा किसे नुकसान

मिथुन साप्ताहिक राशिफल (Gemini Weekly Horoscope)

करियर और आर्थिक जीवन (Gemini Weekly Career Horoscope): मिथुन साप्ताहिक राशिफल 9 से 15 मार्च के अनुसार मिथुन राशि के लोगों को मार्च के नए सप्ताह में कामकाज के सिलसिले में छोटी-बड़ी यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। न सिर्फ कार्यक्षेत्र बल्कि घर के कार्यों को निबटाने के सिलसिले में आपाधापी बनी रहेगी। हालांकि आपकी भागदौड़ का नतीजा सकारात्मक रहेगा और आपको लाभ की प्राप्ति संभव है।

यदि आप व्यवसाय और उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने की योजना बना रहे थे तो आपके लिए यह समय अनुकूल है। इस दौरान आपको मनचाही सफलता मिलने का योग बन रहा है। कारोबार के विस्तार की योजनाएं इस सप्ताह फलीभूत होती नजर आएंगी।

नौकरीपेशा लोगों के लिए भी समय अनुकूल बना हुआ है। कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर का सहयोग-समर्थन पूर्ववत मिलता रहेगा। विरोधियों की चाल नाकाम होगी। सप्ताह के आखिर में आपके द्वारा की मेहनत का विशेष फल मिल सकता है। इस दौरान आप मिलने वाले अवसर का फायदा उठाने में कामयाब रहेंगे।

साप्ताहिक मिथुन राशिफल पारिवारिक जीवनः साप्ताहिक मिथुन राशिफल पारिवारिक जीवन के अनुसार प्रेम संबंध में उपजी गलतफहमियां आपसी बातचीत से दूर हो सकती हैं।


इस सप्ताह सिंगल लोगों के जीवन में मनचाहे व्यक्ति की एंट्री हो सकती है। किसी के साथ हुई हाल ही में हुई मित्रता प्रेम संबंध में बदल सकती है। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। परिवार के साथ हंसी-खुशी समय बिताने का अवसर प्राप्त होगा। इस सप्ताह पक्षियों को दाना डालें।
ये भी पढ़ेंः

Surya Gochar Meen Rashi: गुरु की राशि में आएंगे सूर्य, इन 6 राशियों का आएगा गोल्डन टाइम, मिलेगा अप्रत्याशित लाभ

साप्ताहिक कर्क राशिफल (Cancer Weekly Horoscope)

करियर और आर्थिक जीवन (Weekly Horoscope Career): साप्ताहिक कर्क राशिफल करियर और आर्थिक जीवन के अनुसार 9 से 15 मार्च के बीच कर्क राशि के लोगों को धैर्य, विवेक और साहस की परीक्षा देनी पड़ सकती है। इस सप्ताह आपके सामने अचानक से कुछ बड़ी समस्याएं आ सकती हैं, जिनका हल निकालने के लिए आपको बड़ी सूझबूझ के साथ काम लेना होगा।

साप्ताहिक कर्क राशिफल पारिवारिक जीवनः साप्ताहिक कर्क राशिफल के अनुसार इस सप्ताह की शुरुआत में घर-परिवार से जुड़ी कोई चिंता आपकी परेशानी का बड़ा कारण बनेगी। इस दौरान भूमि-भवन से जुड़े मामलों के चक्कर में अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है। पैतृक संपत्ति की प्राप्ति में अड़चनें आ सकती हैं।

कर्क राशि के लोगों को इस सप्ताह किसी भी कार्य में जल्दबाजी करने से बचना चाहिए और वाहन सावधानी के साथ चलाने की कोशिश करनी होगी। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो इस सप्ताह जोखिम भरे निवेश से बचें। साथ ही धन के लेनदेन में खूब सावधानी बरतें। नौकरीपेशा के कार्यों अचानक से बदलाव आ सकते हैं या कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी निभाने के लिए मिल सकती है।

पारिवारिक जीवनः सप्ताह के आखिर में संतान से जुड़ी कोई समस्या आपकी चिंता का कारण बनेगी। प्रेम संबंध में उतावलेपन से बचें और लव पार्टनर की भावनाओं की कद्र करें। इस सप्ताह अधिक व्यस्तता के चलते चाहकर भी आप जीवनसाथी और परिवार के सदस्यों पर ध्यान नहीं दे पाएंगे, जिसके चलते मन थोड़ा खिन्न रहेगा। रुद्राष्टकं का पाठ करें।

साप्ताहिक सिंह राशिफल (Leo Weekly Horoscope)

करियर और आर्थिक जीवनः साप्ताहिक सिंह राशिफल करियर और आर्थिक जीवन के अनुसार 9 से 15 मार्च के बीच का नया सप्ताह सिंह राशि के लोगों के लिए गुडलक लिए हुए है। इस सप्ताह आप अपनी पूरी ऊर्जा और मनोयोग से अपने कार्यों को अंजाम देंगे, जिसका आपको सकारात्मक फल भी प्राप्त होगा। सप्ताह की शुरुआत किसी शुभ समाचार की प्राप्ति से होगी। इसके कारण आपके घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा।

नौकरी और व्यवसाय दोनों ही दृष्टि से यह समय आपके लिए शुभदायी है। इस समय आप यदि अपने कार्य को योजनाबद्ध तरीके से करते हैं तो आपको विशेष उपलब्धि हासिल होने का योग बन रहा है। सप्ताह के मध्य में समाजसेवा और राजनीति से जुड़े लोगों के मान-सम्मान में वद्धि संभव है।

सिंह राशिफल लवलाइफ (Leo Weekly Love Horoscope): साप्ताहिक सिंह राशिफल लवलाइफ के अनुसार प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए पूरी तरह से अनुकूल रहने वाला है। यदि किसी बात को लेकर लव पार्टनर से अनबन हो गई थी तो अगले 7 दिन में गलतफहमियां दूर हो जाएंगी और एक बार फिर आपके रिश्ते पटरी पर आ जाएंगे।

सिंगल लोगों के जीवन में मनचाहे व्यक्ति की एंट्री हो सकती है। शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। जीवनसाथी के साथ सुखद समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

साप्ताहिक कन्या राशिफल (Virgo Weekly Horoscope)

करियर और आर्थिक जीवनः साप्ताहिक कन्या राशिफल करियर और आर्थिक जीवन के अनुसार 9 से 15 मार्च 2025 का समय कन्या राशि वालों के लिए थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है। इस सप्ताह आपको अपने करियर-कारोबार में कभी किस्मत साथ देते हुए तो कभी धोखा देते हुई नजर आएगी।

सप्ताह की शुरुआत में करियर-कारोबार में अपेक्षित सफलता और स्वजनों से मनचाहा सहयोग न मिलने से मन थोड़ा खिन्न रहेगा। इस दौरान अचानक से आई कुछेक समस्याएं आपको आपके लक्ष्य से बाधित करने काम करेंगी। हालांकि ये अस्थाई रहेंगी और सप्ताह के आखिर तक आप इनका समाधान खोजने में अंतत: कामयाब हो जाएंगे।

यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो आपको इस सप्ताह अपने कारोबार में प्रगति और लाभ के लिए धैर्यपूर्वक योजना बनाने की जरूरत रहेगी। इस सप्ताह भूलकर भी किसी के साथ उलझने की गलती न करें। लोगों की छोटी-मोटी बातों को इग्नोर करना उचित रहेगा।

कन्या राशि लवलाइफ (Virgo Weekly Love Horoscope): यदि आप किसी के सामने अपने प्रेम का इजहार करने की सोच रहे हैं तो आपको इसके लिए उचित समय का इंतजार करना उचित रहेगा। वहीं पहले से लोग जो प्रेम संबंध में हैं, उन्हें अपने रिश्ते की कद्र करते हुए मधुर बनाए रखने का प्रयास करना होगा।

साप्ताहिक स्वास्थ्य राशिफल कन्या राशिः कन्या राशि के लोगों को इस सप्ताह घर के किसी बुजुर्ग व्यक्ति की href="https://www.patrika.com/health-news" target="_blank" rel="noreferrer noopener">सेहत को लेकर चिंता बनी रहेगी। गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।

#Rashifal-2025 में अब तक

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Weekly Horoscope 9 To 15 March: मेष, मिथुन समेत 3 राशियों के लिए गुडलक लिए हुए है नया सप्ताह, साप्ताहिक राशिफल में पढ़ें भविष्यवाणी

ट्रेंडिंग वीडियो