scriptहाइटेक जमाने में घर की चौखट से दूर हुआ रेडियो, मोबाइल-इंटरनेट के जमाने में फीकी पड़ गई रेडियो की चमक | Patrika News
हुबली

हाइटेक जमाने में घर की चौखट से दूर हुआ रेडियो, मोबाइल-इंटरनेट के जमाने में फीकी पड़ गई रेडियो की चमक

एक दौर था जब आम आदमी के मनोरजंन के लिए रेडियो ही एकमात्र साधन था। रेडियो पर फिल्मी गानों के साथ ही कृषि से संबंधित कार्यक्रम भी प्रसारित किए जाते थे। किसी नामचीन नेता का निधन हो या राष्ट्र की कोई उपलब्धि, इसकी सूचना भी सबसे पहले रेडियो पर दी जाती थी। उस वक्त रेडियो का बैंड लगाने के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता था। आधुनिक युग में रेडियो बीते जमाने की बात हो चली है। अब टीवी, मोबाइल, इंटरनेट के दौर में रेडियो की चमक फीकी पड़ गई है।

हुबलीFeb 13, 2025 / 03:46 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

एक दौर वह भी था जब हर सूचना रेडियो पर मिलती थी

एक दौर वह भी था जब हर सूचना रेडियो पर मिलती थी

पहले हर घर में हुआ करता था रेडियो
एक समय वह था जब आकाशवाणी का कार्यक्रम प्रसारित होता था तो लोग रेडियो के पास पहुंच जाते थे। हर घर में एक या दो रेडियो हुआ करते थे। प्रादेशिक व देश-विदेश के समाचारों के प्रसारण को सुनकर खबरों की जानकारी लेते थे। हालांकि जमाने के हाइटेक होने से रेडियो का यह चलन कम हुआ है। मॉडर्न पीढ़ी एफएम रेडियो के जरिए फिर से जुडऩे लगी है। बदलती हाइटेक दुनिया में रेडियो हम सभी के बीच से गुम हो गए हैं। हर किसी के हाथ में स्मार्टफोन और लैपटाप है। नई पीढ़ी अपनी जरूरत के अनुसार यू-ट्यूब और गूगल की शरण में चली जाती है। शायद यही कारण है कि आज के बच्चे रेडियो से अनभिज्ञ हैं।
क्रिकेट की कंमेन्ट्री रेडियो पर ही सुनते थे
एक वह दौर भी था जब खासतौर से युवा वर्ग इसकी अहमियत तब समझता था जब मैच का प्रसारण होता था। वहीं अंग्रेजी या हिंदी समाचारों के प्रसारण को सुनकर लोग देश और विदेश की खबरों की जानकारी लेते थे। अब ऐसा नहीं है। रेडियो घर की चौखट से ही नहीं बल्कि समाज से भी दूर हो गया। अब सब कुछ स्मार्टफोन में ही उपलब्ध है जो सभी हाथों में है लेकिन रेडियो तो गिने चुने लोगों के पास ही बचा होगा। विश्व रेडियो दिवस को लेकर 2011 में, यूनेस्को के सदस्य राज्यों ने 13 फरवरी को विश्व रेडियो दिवस के रूप में घोषित किया। जहां पर 2013 में इसे पूर्ण रुप से एक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के रूप में अपनाया गया।
रेडियो सुनकर व्यक्ति तनावमुक्त महसूस करता था
राजस्थान के बालोतरा जिले के मोकलसर निवासी एवं हुब्बल्ली प्रवासी उद्योगपति व समाजसेवी उकचन्द बाफना कहते हैं, पहले के दौर में रेडियो ही समाचार एवं मनोरंजन का प्र्रमुख साधन हुआ करता था। लोगों में रेडियो सुनने को लेकर बहुत क्रेज हुआ करता था। लोग अमीन सायनी के गाने घंटों रेडियो पर सुनते थकते नहीं थे। कई बुलेटिन लोग नियमित रूप से सुनते थे। कई फरमाइसी गाने रेडियो पर काफी प्रसिद्ध हुआ करते थे। रेडियो सुनने से व्यक्ति खुद को एकदम तनाव मुक्त महसूस करता था। टीवी से भी अधिक आनंद रेडियो सुनने में आता था। आजकल रेडियो का क्रेज नहीं के बराबर है। रेडियो लोग अब खरीदते भी नहीं है। फोन में ही रेडियो होने से लोग कभी-कभार सुन लेते हैं। या फिर कार में रेडियो पर गाने सुन लेते हैं। वैसे अब रेडियो का कोई क्रेज नहीं रह गया है।

Hindi News / Hubli / हाइटेक जमाने में घर की चौखट से दूर हुआ रेडियो, मोबाइल-इंटरनेट के जमाने में फीकी पड़ गई रेडियो की चमक

ट्रेंडिंग वीडियो