scriptआगामी मानसून सीजन तक भद्रा जलाशय की मरम्मत का काम पूरा करने की योजना | Patrika News
हुबली

आगामी मानसून सीजन तक भद्रा जलाशय की मरम्मत का काम पूरा करने की योजना

आगामी मानसून सीजन तक भद्रा जलाशय की मरम्मत का काम पूरा करने की योजना है। पिछले दिनों एक टीम ने भद्रा, केआरएस काबिनी और राज्य के अन्य बांधों का दौरा किया। बांध में दोषों को देखा और संबंधित अधिकारियों से बांध संरचना का चित्र लिया। उनसे बांध की सुरक्षा के लिए आवश्यक उपायों पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने की उम्मीद है।

हुबलीFeb 11, 2025 / 07:03 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

भद्रा जलाशय

भद्रा जलाशय

रिपोर्ट के आधार पर बांध की मरम्मत का काम शुरू किया जाएगा। शिवमोग्गा और चिकमगलूरु जिलों की सीमा पर स्थित भद्रा जलाशय ने 60 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर केंद्रीय जल आयोग की इकाई बांध सुरक्षा पुनरुद्धार पैनल बांध की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आगे आई है। बता दें कि पिछले मानसून के दौरान जलाशय के बाएं किनारे की नहर का स्लुइस गेट और गेट क्षतिग्रस्त हो गया था और पानी नदी में बह गया था। इसके अलावा बांध में पानी के रिसाव ने भी जलाशय की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए थे। इसलिए विशेषज्ञों की एक टीम ने 29 और 30 जनवरी को दो दिनों के लिए लक्कावल्ली के पास भद्रा नदी परियोजना का दौरा किया और जलाशय की सुरक्षा के लिए आवश्यक उपायों का अध्ययन किया।
जलाशयों की सुरक्षा पर दें ध्यान
विजयनगर जिले के होसपेट में तुंगभद्रा जलाशय के शिखर द्वार के ढहने के बाद जल संसाधन विभाग राज्य के जलाशयों की सुरक्षा पर पूरा ध्यान दे रहा है। उसने केंद्रीय जल आयोग की बांध पुनर्वास एवं सुधार परियोजना के तहत राज्य के जलाशयों की मरम्मत के लिए वित्तीय और तकनीकी सहायता मांगी है। भद्रा जलाशय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कर्नाटक सिंचाई निगम ने 70 करोड़ रुपए के काम के लिए एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर केंद्र को भेज दी है। कर्नाटक इंजीनियरिंग रिसर्च स्टेशन की विशेषज्ञों की टीम ने जलाशय सुरक्षा मैनुअल के अनुसार अध्ययन किया है। जल्द ही समिति एक रिपोर्ट पेश करेगी, जिसके आधार पर एक विस्तृत योजना तैयार की जाएगी।

Hindi News / Hubli / आगामी मानसून सीजन तक भद्रा जलाशय की मरम्मत का काम पूरा करने की योजना

ट्रेंडिंग वीडियो