नंबर-1 शहर की कहानी
इंट राइट चैलेंज के चार चरण हुए हैं। इंट राइट चैलेंज । में इंदौर पहले स्थान पर रहा। इसके बाद ईट राइट स्मार्ट सिटी चैलेंज में टॉप 10 में जगह बनाई। ईट राइट चैलेंज 2 में 23वां नंबर रहा। चैलेंज 3 में भी पहला स्थान मिला था।अन्न क्षेत्र का भोजन उत्कृष्ट
रणजीत हनुमान मंदिर के अन्न क्षेत्र को इंट राइट चैलेंज में अवॉर्ड मिला है। कलेक्टर आशीष सिंह ने मंदिर के पुजारी पंडित दीपेश व्यास और महाप्रबंधक एनएस राजपूत को अवॉर्ड सौंपा अन्नपूर्णा माता मंदिर के अन्न क्षेत्र को भी पुरस्कृत किया गया है। पुजारी पं. स्वामी जयनेंद्र गिरी ने बताया कि सर्टिफिकेट और अवॉर्ड मुख्य पुजारी और मंदिर प्रबंधन को सौंपा गया।पोर्टल पर आ गई है रैंकिंग
इंट राइट चैलेंज- मॅजिले को पहला स्थानमिला है। इसके लिए 13 स्थानों का चयन कर नौ माह तक 25 मापदंडों पर जांच की गई। पोर्टल पर रैंकिंग आ चुकी है।मनीष स्वामी, खाद्य अधिकारी इंदौर
सम्मानित संस्थान और प्रतिष्ठान
- स्टेशन : चंद्रावतीगंज व गौतमपुरा रोड रेलवे स्टेशन।
- स्ट्रीट फूड हब : रजत जयंतीस्कीम नंबर 54, द हब स्कीम नंबर 751
- स्कूल : चोइथराम नॉर्थ कैंपस, मिडिल स्कूल सुभाष नगर, सीएम राइज नवीन कन्या स्कूल, शासकीय मिडिल स्कूल चितावद, डीपीएस।
- कैंपस : होटल बैंड शेरेटन, होटल रेडिसन, मैरियट होटल, गीता भवन अस्पताल, लाइफ केयर हॉस्पिटल, अंकुर रिहेब सेंटर, भूमिका सेवा सहायता समूह, ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर आदि।
9406764084 पर करें मिलावट की शिकायत
कलेक्टर सिंह ने खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। खाद्य विभाग के मोबाइल नंबर 0406764084 पर कोई भी व्यक्ति मिलावट संबंधी शिकायत कर सकता है। टीम वहां कार्रवाई करेगी।2024-25 में खाद को लेकर किए बड़े काम
- 360 लीगल, 2451 सविलेंस नमूने लिए
- 110 न्यायालयीन प्रकरण दायर
- 1.33 करोड़ का लगाया अर्थदंड
- 32 लाख से अधिक की वसूली
- 1.45 करोड़ का राजस्व नए पंजीयन से मिला
- 702 फूड संचालकों को किया जागरूक
- 2100 खाद्य उत्पादों का परीक्षण