कभी कॉफी तो कभी होटल चलने की डिमांड
पीड़ित युवती एक क्लब की संचालक है जिसका आरोप है कि विजयनगर थाने में पदस्थ आरक्षक अमित अग्रवाल उन्हें बीते कई दिनों से परेशान कर रहा है। वो कभी कॉफी के लिए चलने के लिए कहता है तो कभी होटल चलने का कहकर शारीरिक संबंध बनाने की डिमांड करता है। इतना ही नहीं उसकी बात न मानने पर आरक्षक ने उसके क्लब पर ताला लगवा दिया है और अब कह रहा है कि जब तक उसकी बा नहीं मानी क्लब का ताला नहीं खुलेगा। पीड़िता ने कुछ सीसीटीवी फुटेज और ऑडियो क्लिप भी सौंपे हैं जिनमें आरक्षक अमित अग्रवाल की करतूत कैद हैं।