scriptबिजनेसमैन को बैडमिंटन खेलते वक्त आया हार्ट अटैक, हुई मौत | mp news Businessman had heart attack while playing badminton, died | Patrika News
इंदौर

बिजनेसमैन को बैडमिंटन खेलते वक्त आया हार्ट अटैक, हुई मौत

MP News: मध्यप्रदेश के इंदौर में दवा व्यापारी की बैडमिंटन खेलते वक्त हार्ट अटैक से मौत हो गई।

इंदौरFeb 05, 2025 / 04:39 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के इंदौर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। जहां दवा व्यापारी की बैडमिंटन खेलते वक्त हार्ट अटैक से मौत हो गई। उनसे साथियों ने सीपीआर देकर बचाने की कोशिश की, लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पूरा मामला अभय प्रशाल का बताया जा रहा है। यहां पर 45 वर्षीय अमित चेलावत रोज की तरह बैडमिंटन खेल रही थी। दो राउंड गेम पूरा हो चुका था। इसी दौरान अमित के सीने में दर्द शुरु हो गया। जिसके बाद वह दूसरी तरफ जाकर बैठ गए। कुछ देर बाद ही उन्हें बेहोशी आने लगी। वहां मौजूद उनके दोस्तों ने सीपीआर दिया, तो वह उठकर बैठ गए।
दोस्तों ने तुरंत इलाज के लिए सॉर्बिट्रेट गोली देने चाही तो अमित ने अपने धर्म का हवाला देते हुए गोली लेने से इनकार कर दिया। दरअसल, वह जैन धर्म की परंपरा नवकारसी के अनुसार सुबह 8 बजे के पहले कुछ भी नहीं खा सकते। दोस्तों के द्वारा जबरन दवाई दी तो दोनों बार मुंह से बाहर निकाल दी। इसके बाद उन्हें दूसरी बार दिल का दौरा आया और उनकी मौत हो गई।

परिवार में पत्नी और दो बेटियां


अमित चेलावत के परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी अमेरिका में पढ़ाई कर रही है। छोटी बेटी 11वीं क्लास की छात्रा है। अमित साइड में शेयर ब्रोकिंग का काम भी करते थे।
आपको बता दें कि, अमित भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ के दोस्त हैं।

Hindi News / Indore / बिजनेसमैन को बैडमिंटन खेलते वक्त आया हार्ट अटैक, हुई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो