मुंह बंद कर उठाकर ले गया
जिला अभियोजन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव और विशेष लोक अभियोजक सुशीला राठौर ने बताया कि राजेंद्र नगर क्षेत्र में आने वाली एक मल्टी में चौकीदार कमरे के बाहर परिवार के साथ सो रहा था। उसी बीच 10 साल की बेटी गायब हो गई। रात को लगभग 2 बजे उसकी बेटी रोते हुए घर पहुंची। उसने बताया कि एक लड़का मुंह बंद कर उठाकर ले गया और नाले के पास घिनौना काम किया। रिपोर्ट पुलिस को की थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर चमन को गिरफ्तार किया था। जिला न्यायालय ने बुधवार को दो आजीवन कारावास की सुनाई। एक अन्य धारा में 5 साल की सजा के साथ 23 हजार अर्थदंड लगाया है।
जो जेल के बाद भी नहीं सुधरा, उस पर रहम नहीं हो सकता
कोर्ट ने साफ कहा कि 12 साल तक जेल में रहने के बाद में भी जिसका आचरण नहीं सुधरा, उस पर किसी तरह का रहम करना गलत होगा। पीड़ित को कोर्ट ने 3 लाख रुपए राज्य सरकार की पीड़ित प्रतिकर योजना के तहत दिलाने की अनुशंसा की है।