scriptCabinet Meeting: राजबाड़ा में मालवी परंपरा से होगा मोहन सरकार की कैबिनेट का सत्कार | Mohan Government cabinet Meeting will be welcomed in Rajbada as per Malvi tradition | Patrika News
इंदौर

Cabinet Meeting: राजबाड़ा में मालवी परंपरा से होगा मोहन सरकार की कैबिनेट का सत्कार

Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की कैबिनेट बैठक 20 मई को पहली बार इंदौर के राजबाड़ा में होने जा रही है। इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। सभी अतिथियों का सत्कार मालवी परंपरा से होगा।

इंदौरMay 03, 2025 / 09:37 am

Avantika Pandey

Cabinet Meeting

Cabinet Meeting

Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव(CM Mohan Yadav) की कैबिनेट बैठक 20 मई को पहली बार इंदौर के राजबाड़ा में होने जा रही है। इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। सभी अतिथियों का सत्कार मालवी परंपरा से होगा। इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि आम जनता को कोई दिक्कत न हो। इसके चलते सभी मंत्री अपनी-अपनी गाड़ी के बजाए छोटे-छोटे ग्रुप में पहुंचेंगे।

ये भी पढें – कर्मचारियों की छुट्टी कैंसिल, काम पर आना होगा वापस, तनाव के बीच हाई अलर्ट पर फैक्ट्रियां

दुल्हन की तरह सजेगा राजबाड़ा

लोकमाता अहिल्या बाई होलकर की 300वीं जन्म जयंती वर्ष को यादगार बनाने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इंदौर में कैबिनेट बैठक की घोषणा की है। बैठक इंदौर के ऐतिहासिक व पुराता​त्विक महत्व वाले राजबाड़ा परिसर में होगी। इसे लेकर कलेक्टर आशीष सिंह ने शुक्रवार को बैठक बुलाई, जिसमें निगमायुक्त शिवम वर्मा, स्मार्ट सिटी सीईओ दिव्यांक सिंह, आइडीए सीईओ आरपी अहिरवार, एडीएम रोशन राय, पुलिस व यातायात पुलिस के अफसर मौजूद थे।
कलेक्टर सिंह ने बताया कि सुशासन व सांस्कृतिक पुनर्जागरण की प्रतीक मां अहिल्या के सम्मान में कैबिनेट बैठक इंदौर में हो रही है। आयोजन गरिमामय रहे, इसका ध्यान रखा जाएगा। राजबाड़ा को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा, लेकिन पुराता​त्विक धरोहर होने से स्ट्रक्चर में कोई छेड़खानी नहीं होगी। राजबाड़ा के हॉल में बैठक होगी और अतिथियों को भोजन भी वहीं कराया जाएगा।

पूरी सरकार रहेगी मौजूद

मुख्यमंत्री(CM Mohan Yadav) की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में मंत्रियों के साथ मुख्य सचिव, डीजीपी सहित सभी विभागों के प्रमुख सचिव भी मौजूद रहेंगे। यह भी रणनीति बनाई गई है कि सभी सदस्य अपने-अपने वाहन से आएंगे तो राजबाड़ा क्षेत्र में यातायात की भारी दिक्कत हो जाएगी। इसके चलते तय हुआ है कि सभी को ग्रुप में छोटी-छोटी बसों से लाया जाए। अति​थियों को छोड़कर वाहन पार्किंग में खड़े कर दिए जाएंगे। जाने के समय गाड़ियां फिर से आ जाएंगी। इससे शहर के मध्य क्षेत्र में ट्रैफिक की स्थिति नहीं बिगड़ेगी।
ये भी पढें – एमपी हाईकोर्ट का फैसला, चीन से MBBS करने वाले छात्र दे सकेंगे प्रीपीजी

भोजन में होगा मालवी टच

खानपान के मामले में इंदौर ख्यात है, इसलिए लजीज भोजन पेश किया जाएगा। इसमें मालवी टच होगा। गर्मी को देखते हुए दाल, बाफले, लड्डू के साथ सामान्य भोजन भी होगा। इस पर भी विचार किया जा रहा है कि गर्मी से बचाव के पेय पदार्थ भी रखे जाएंगे, जो समय-समय पर पेश होंगे।

नेताओं व कार्यकर्ताओं की एंट्री नहीं

कैबिनेट बैठक के चलते यह स्पष्ट है कि राजबाड़ा में भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं की एंट्री नहीं होगी। चुनिंदा जनप्रतिनिधियों को ही प्रवेश दिया जा सकता है, वह भी बैठक स्थल के बाहर तक। इसे लेकर पुलिस सख्त रुख इख्तियार कर नेताओं को लौटाने से गुरेज नहीं करेगी।

Hindi News / Indore / Cabinet Meeting: राजबाड़ा में मालवी परंपरा से होगा मोहन सरकार की कैबिनेट का सत्कार

ट्रेंडिंग वीडियो