scriptतीन साल की वियाना ने लिया संथारा, बनाया विश्व रिकॉर्ड, ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही थी बच्ची | three year old girl took Santhara in MP, girl was suffering from brain tumor | Patrika News
इंदौर

तीन साल की वियाना ने लिया संथारा, बनाया विश्व रिकॉर्ड, ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही थी बच्ची

Indore News इंदौर में ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही तीन साल की वियाना ने संथारा ले लिया। वियाना जैन धर्म के सर्वोच्च व्रत ‘संथारा’ को लेने वाली विश्व की सबसे कम उम्र की बालिका बन गई है।

इंदौरMay 02, 2025 / 03:45 pm

Avantika Pandey

Indore news
Indore News: इंदौर में ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही तीन साल की वियाना ने संथारा ले लिया। वियाना जैन धर्म के सर्वोच्च व्रत ‘संथारा’ को लेने वाली विश्व की सबसे कम उम्र की बालिका बन गई है। बच्ची के माता-पिता के अनुसार, जैन मुनि श्री के सुझाव पर 21 मार्च को उसे संथारा दिलाया गया। धार्मिक प्रक्रिया के 10 मिनट बाद ही उसने प्राण त्याग दिए।
ये भी पढें – ओंकारेश्वर पहुंचे सीएम मोहन यादव, दीक्षांत समारोह में हुए शामिल

ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही थी बच्ची

Indore news
बच्ची के माता-पिता पीयूष और वर्षा जैन दोनों ही आईटी प्रोफेशनल हैं। पीयूष और वर्षा के अनुसार, उन्हें जनवरी में ब्रेन ट्यूमर का पता चला। मुंबई में ऑपरेशन के बाद भी हालात नहीं सुधरे। 21 मार्च को वियाना को राजेश मुनि महाराज के पास ले गए। उन्होंने कहा इसका एक रात गुजारना भी मुश्किल है। इसके बाद जैन मुनि के सुझाव पर उसे संथारा(Santhara) दिलाया गया। लगभर आधे घंटे की तक चली धार्मिक प्रक्रिया के 10 मिनट बाद वियाना ने देह त्याग दिया।

‘गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में दर्ज

youngest santhara
youngest santhara
बता दें कि, वियाना ने सबसे कम उम्र में संथारा लेने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। इस कारण वियाना का नाम ‘गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में दर्ज किया गया है। बुधवार को इंदौर के कीमती गार्डन में आयोजित समारोह में इसके लिए माता-पिता को सम्मानित भी किया गया।

Hindi News / Indore / तीन साल की वियाना ने लिया संथारा, बनाया विश्व रिकॉर्ड, ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही थी बच्ची

ट्रेंडिंग वीडियो