scriptकार और बाइक पर पलटा कंटेनर, 2 की मौत 3 घायलों में से एक का हाथ कटकर अलग हुआ | 2 dead 3 critical in horrific accident uncontrolled container overturned on car and bike | Patrika News
इंदौर

कार और बाइक पर पलटा कंटेनर, 2 की मौत 3 घायलों में से एक का हाथ कटकर अलग हुआ

Horrific Accident : देव गुराडिया फ्लाई ओवर के पास कंटेनर अनियंत्रित होकर कार और बाइक पर पलट गया, जिससे बाइक सवार 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि कार में सवार 3 लोग घायल हैं।

इंदौरMay 03, 2025 / 11:12 am

Faiz

Horrific Accident
Horrific Accident : मध्य प्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसकी ताजा बानगी देखने को मिली इंदौर में, जहां बायपास के देव गुराडिया फ्लाई ओवर के नजदीक एक बेलगाम दौड़ता कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया। बताया जा रहा है कि, कंटेनर एक कार और एक बाइक पर पलटा है, जिसके चलते हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
बताया जा रहा है कि कंटेनर खाद से लदा था, जो भोपाल की तरफ जा रहा था। बाईपास पर अचानक कंटेनर का संतुलन बिगड़ा, जिसके चलते वो डिवाइडर से टकराकर उसे तोड़ते हुए सड़क की दूसरी तरफ आकर एक बाइक और एक कार पर पलट गया। हादसे के बाद घटना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई, जिसके चलते बाईपास पर कई किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया।
यह भी पढ़ें- घर के अंदर जमीन में दबा था पत्नी का शव, खाट पर पड़ी सड़ रही थी पति की लाश, पुलिस भी रह गई दंग

स्थानीय लोगों ने की घायलों की मदद

Horrific Accident
हादसे की जानकारी लगते ही कनाड़िया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। कंटेनर को हटाने के लिए 3 क्रेन मशीन और 1 जेसीबी मशीन की मदद ली गई। स्थानीय लोगों ने भी घायलों की सहायता करने में तत्परता दिखाई और उन्हें नज़दीकी अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Indore / कार और बाइक पर पलटा कंटेनर, 2 की मौत 3 घायलों में से एक का हाथ कटकर अलग हुआ

ट्रेंडिंग वीडियो