scriptसज धजकर कार से शादी में आईं 2 लड़कियां कर गईं बड़ा कांड | Two women came in a car to the engagement ceremony and stole a bag full of money | Patrika News
इंदौर

सज धजकर कार से शादी में आईं 2 लड़कियां कर गईं बड़ा कांड

mp news: दो युवतियां कार को पार्किंग में खड़ी कर गार्डन में दाखिल हुईं। उन्होंने मेहमानों के बीच बैठकर स्थिति का जायजा लिया।

इंदौरFeb 04, 2025 / 04:56 pm

Astha Awasthi

engagement ceremony

engagement ceremony

mp news: शादियों के सीजन में शहर में चोरों की गैंग सक्रिय हो गई है। मैरिज गार्डनों को चोर निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के रालामंडल स्थित द ग्रैंड स्वास्तिक गार्डन का है। यहां दो युवतियां कार से आईं और सगाई समारोह के बीच पैसों से भरा बैग चोरी कर भाग गईं।

मेहमानों के बीच बैठकर लिया जायजा

घटना 30 जनवरी की दोपहर की है। सनावदिया निवासी प्रियांक मंडलोई की सगाई का समारोह चल रहा था। दो युवतियां कार को पार्किंग में खड़ी कर गार्डन में दाखिल हुईं। उन्होंने मेहमानों के बीच बैठकर स्थिति का जायजा लिया। परिवार के सभी सदस्य स्टेज पर रिंग सेरेमनी के लिए गए तो युवतियां प्रियांक की मां का पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गईं।
जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो घटना सामने आई। फुटेज में दोनों युवतियों को कार से उतरते, मेहमानों के बीच बैठते और बैग ले जाते देखा गया। परिवार उन्हें रिश्तेदार समझता रहा। पूरे मामले की तेजाजी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
ये भी पढ़ें: एमपी में दबे पांव आया ‘पश्चिमी विक्षोभ’, 29 जिलों में बारिश-ओलावृष्टि अलर्ट


पांच महीने से परेशान

पांच माह पहले बस यात्रा के दौरान चोरी लाखों के आभूषण और नकदी मामले में तिलक नगर थाना क्षेत्र में केस दर्ज किया है। हिमांशु प्रताप सिंह निवासी महालक्ष्मी नगर ने बताया कि 22 अगस्त 2024 को वे पत्नी के साथ सफर कर रहे थे। बैग में लैपटॉप, आभूषण और 55 हजार नकद थे।
भोपाल के आगे ढाबे पर भोजन किया। वापस आए तो बैग से मंगलसूत्र, हार, पेंडल और नकदी गायब थे। कई बार थानों के चक्कर लगाए, लेकिन टालते रहे। सीएम हेल्पलाइन और अधिकारियों को शिकायत की तो प्रकरण दर्ज हुआ।

Hindi News / Indore / सज धजकर कार से शादी में आईं 2 लड़कियां कर गईं बड़ा कांड

ट्रेंडिंग वीडियो