scriptएमपी में गारंटी पीरियड में उखड़ गई 1.31 करोड़ की बनी सड़क, ब्लैक लिस्ट होगी ठेका कंपनी ! | Road worth Rs 1.31 crore in MP got damaged during guarantee period | Patrika News
इटारसी

एमपी में गारंटी पीरियड में उखड़ गई 1.31 करोड़ की बनी सड़क, ब्लैक लिस्ट होगी ठेका कंपनी !

Mp news: मामले में विभाग ने ठेका कंपनी को नोटिस जारी किया है। यदि मरम्मत कार्य नहीं कराया गया तो ठेका कंपनी को ब्लेक लिस्ट करके अमानत राशि जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

इटारसीMar 06, 2025 / 05:52 pm

Astha Awasthi

damaged road

damaged road

Mp news: एमपी के इटारसी में निर्माण कार्य में लापरवाही की वजह से सड़क उबड़-खाबड़ हो चुकी है। कई जगह से डामर गायब हो गया है। गड्ढ़ों और गिट्टियों से चलना मुश्किलों भरा हो गया है। यह हाल है इटारसी बूढ़ी माता मंदिर से डोलरिया तक बनाई गई लोक निर्माण विभाग की सड़क का। मामले में विभाग ने ठेका कंपनी को नोटिस जारी किया है। यदि मरम्मत कार्य नहीं कराया गया तो ठेका कंपनी को ब्लेक लिस्ट करके अमानत राशि जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
सड़क अभी गारंटी पीरियड में ही है और हाल बेहाल हो चुका है। पिछले साल बारिश बाद सड़क की मरम्मत करवाई गई थी, लेकिन लापरवाही से हुई मरम्मत अब लोगों की परेशानी बना हुआ है। सड़क पर जगह-जगह से डामर गायब है। कई जगह तो सड़क के किनारे कट चुके हैं। सड़क के दोनों तरफ गिट्टियों के ढेर लग गए हैं। जिनसे बाइक स्लिप होने का खतरा बना हुआ है। उल्लेखनीय है कि सड़क अभी परफॉरमेंस गारंटी में है। इसलिए विभाग ठेका कंपनी से मरम्मत कराएगा।

रोज 5 हजार लोग कर रहे आवाजाही

बूढ़ी माता मंदिर से इटारसी से डोलरिया पहुंच मार्ग से रोजाना लगभग 5 हजार से ज्यादा लोगों की आवाजाही होती है। बोरतलाई, भट्टी सहित आसपास के ग्रामीण इसी रास्ते से शहर आना-जाना करते हैं। इन दिनों कृषि उपज मंडी में भी किसान इसी रास्ते से अनाज से भरी ट्रालियां लेकर आवाजाही कर रहे हैं।
ऐसे में खराब सड़क से हादसे का डर बना हुआ है। इधर रेलवे कॉलेानियों की सड़कों की हालत जर्जर है। बारह बंगला बेस किचन के पास वेंकटेश कालोनी पहुंच मार्ग की हालत इतनी खराब है कि उसमें हमेशा पानी और कीचड़ भरा रहता है। जिसकी वजह से लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है।
ये भी पढ़ें: 12th में अगर कम हैं नंबर तो नही मिलेगी बड़ी कंपनियों में नौकरी! देखें रिपोर्ट

21 किमी क्षेत्र में काम अधूरा

औबेदुल्लागंज से इटारसी होते हुए बैतूल को जोड़ने वाला 995 करोड़ रुपए का फोरलेन अधूरा है। सड़क का काम अभी पूरा भी नहीं हो पाया और कई जगह से एप्रोच रोड उधड़ गई। जिसके कारण लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वर्ष 2017 से शुरू हुए फोरलेन निर्माण का काम सात साल बाद भी पूरा नहीं हो पाया है। अब भी कई पुल-पुलियाओं का काम अधूरा है।
कई जगह तो सड़क तक का काम पूरा नहीं हो पाया है। बागदेव ग्यारहमुखी हनुमान मंदिर से सुखतवा तक करीब 21 किमी क्षेत्र में बड़े ब्रिज सहित अंडरब्रिज का काम अधूरा है। कई जगह फोरलेन सड़क का काम नहीं हुआ है। जिससे लोग परेशान हो रहे हैं। जगह-जगह डायवर्ट सड़क के बोर्ड लगे हैं।
नोटिस दिया है, काम नहीं करने पर होगी कार्रवाई…

इटारसी से डोलरिया को जोड़ने वाली सड़क गारंटी पीरियड में है। ठेका कंपनी को नोटिस दिया है। मरम्मत नहीं कराने पर ब्लेक लिस्ट करने और अमानत राशि जब्त करने की कार्रवाई होगी। – आरके पाठक, एसडीओ लोक निर्माण विभाग नर्मदापुरम

Hindi News / Itarsi / एमपी में गारंटी पीरियड में उखड़ गई 1.31 करोड़ की बनी सड़क, ब्लैक लिस्ट होगी ठेका कंपनी !

ट्रेंडिंग वीडियो